WTC 2027 से सभी 12 टेस्ट खेलने वाले देश होंगे टूर्नामेंट का हिस्सा, ICC की मीटिंग में हुई चर्चा

World Test Championship: आईसीसी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के भविष्य को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. नए चक्र 2027 से सभी 12 टेस्ट खेलने वाली टीमें इस टूर्नामेंट में भाग लेंगी.

World Test Championship: आईसीसी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के भविष्य को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. नए चक्र 2027 से सभी 12 टेस्ट खेलने वाली टीमें इस टूर्नामेंट में भाग लेंगी.

author-image
Roshni Singh
New Update
World Test Championship

World Test Championship

World Test Championship: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. WTC के अगले चक्र 2027 से सभी 12 टेस्ट खेलने वाले देश इस टूर्नामेंट का हिस्सा हो सकते हैं. हालांकि यह टूर्नामेंट सिंगल-टियर कॉम्पिटिशन ही रहेगा. बता दें कि पिछले करीब एक साल से आईसीसी और क्रिकेट बोर्ड्स के बीच टू-टियर सिस्टम मॉडल पर चर्चा चल रही थी, लेकिन हाल में हुई ICC की मीटिंग में इस प्लान को समर्थन नहीं मिला.

Advertisment

टू-टियर सिस्टम पर नहीं बनी बात

बता दें कि वर्तमान में सिर्फ 9 पूर्ण सदस्य देश ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में मैचों में भाग लेते हैं. वहीं अफगानिस्तान, आयरलैंड और जिम्बाब्वे पूर्ण सदस्य होने के बावजूद WTC का हिस्सा नहीं बनते हैं. न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज रोजर टूज के नेतृत्व में एक मूल्यांकन समूह ने टू-टियर सिस्टम पर विचार किया था, लेकिन हाल ही में दुबई में हुई ICC की मीटिंग में इसे सपोर्ट नहीं मिला.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, टू-टियर सिस्टम पर चर्चा हुई, लेकिन कुछ सदस्य इस मॉडल से सहमत नहीं थे. उनका मानना था कि 12 टीमों की प्रणाली को आजमाया जाना चाहिए, जिससे टीमों को एक-दूसरे के खिलाफ खेलने के अधिक मौके मिलते हैं.

यह भी पढ़ें:  Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी को इस टीम से किया गया बाहर, राहुल द्रविड़ के बेटे को मिली अहम जिम्मेदारी

पाकिस्तान, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश ने सिंगल-टियर कॉम्पिटिशन का विरोध किया है, क्योंकि वे प्रस्तावित प्रणाली के तहत टियर-1 में आ सकते थे. रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि कुछ टॉप बोर्ड के प्रतिनिधि भी इसे लेकर संशय में थे. अगर कोई टॉप टीम संघर्ष करती है और दूसरे स्तर में खिसक जाती है, तो इससे खेलने के अवसरों और रेवेन्यू पर असर पड़ेगा.

ECB ने जताई चिंता

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड के चीफ रिचर्ड थांपसन ने भी इसी तरह की चिंताओं का जिक्र किया था. इतनी ही नहीं आईसीसी वनडे मैचों में भी सुपर लीग करने का विचार कर रहा है, जिसे 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद समाप्त कर दिया गया था. इस टूर्नामेंट में 13 टीमों हिस्सा लेती थीं. कई सदस्यों का मानना है कि 50 ओवरों के फॉर्मेट खत्म होने के कगार पर नहीं है और इसे उचित ढांचा दिया जाए तो यह बरकरार रह सकता है.

यह भी पढ़ें:  IPL 2026: इस घातक फिनिशर को रिलीज कर सकती है LSG, सामने आई बड़ी रिपोर्ट्स

ICC world test championship WTC
Advertisment