स्मृति मंधाना के हवाई शॉट को देखकर हक्की-बक्की रह गईं एलिसा हीली, वायरल हो गया उनका रिएक्शन

Alyssa Healy Reaction: भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक ऐसा गगनचुंबी सिक्स लगाया, जिसे देखकर एलिसा हीली भी हैरान रह गईं.

Alyssa Healy Reaction: भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक ऐसा गगनचुंबी सिक्स लगाया, जिसे देखकर एलिसा हीली भी हैरान रह गईं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Alisa hili reaction viral on smriti mandhana in big hit during ind vs aus icc womens wc 2025

Alisa hili reaction viral on smriti mandhana in big hit during ind vs aus icc womens wc 2025 Photograph: (social media)

Alyssa Healy Reaction On Smriti Mandhana Six: आईसीसी महिला विश्व कप 2025 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले मुकाबले में भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने कमाल की बल्लेबाजी की. वह भले ही शतक से चूक गई हों, लेकिन उन्होंने अपनी टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई. स्मृति ने अपनी पारी के दौरान एक ऐसा पावरफुट हिट लगाया, जिसे देखकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली की आंखें बड़ी हो गईं. अब उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisment

एलिसा हीली का रिएक्शन हुआ वायरल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ स्मृति मंधाना ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की. उन्होंने अपनी पारी में 3 छक्के लगाए. इस दौरान 8वें ओवर की दूसरी गेंद पर हीली ने छक्का लगाया. मोलिन्यूक्स की गेंद पर मंधाना ने छक्का जड़ा, गेंद बाउंड्री के ठीक बाहर गिरी. ऊपर की ओर उछाली गई गेंद पर स्मृति ने लोफ्ट शॉट लगाया और लॉन्ग-ऑन की ओर छक्का बटोरा.

मंधाना का ये शॉट देखकर उनके पीछी विकेटकीपिंग कर रहीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली की आंखें बड़ी हो गईं और उनका मुंह खुला रह गया. मानो उन्होंने WOW कहा हो. इसके बाद से सोशल मीडिया पर उनका रिएक्शन जमकर वायरल हो रहा है.

स्मृति मंधाना ने खेली रिकॉर्डतोड़ पारी

विशाखापट्टनम में खेले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में स्मृति मंधाना ने एक कमाल की पारी खेली. उन्होंने छक्के-चौकों की बारिश करते हुए 66 गेंदों पर 80 रन बनाए. भले ही वह शतक से चूक गई हो, लेकिन वह कई बड़े रिकॉर्ड बनाकर पवेलियन लौटीं. अपनी पारी में 18 रन बनाते ही मंधाना ने साल 2025 में अपने एक हजार वनडे रन पूरे कर लिए हैं. इसी के साथ वह एक हजार वनडे रन बनाने वाली दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं.

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 330 रन बनाकर भारत ने बना लिए हैं ये 5 बड़े रिकॉर्ड, क्रिकेट फैंस के लिए जानना है जरूरी

ये भी पढ़ें:ये हैं वुमेन्स ODI में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टॉप-5 बल्लेबाज, पांचवें नंबर पर पहुंच गई हैं मंधाना

एलिसा हीली स्मृति मंधाना cricket news in hindi sports news in hindi Smriti Mandhana
Advertisment