आकाश दीप ने पहली पारी में ही किया ऐसा काम, हो रही तारीफ

भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी के दौरान शानदार गेंदबाजी की. इसके अलावा उन्होंने कुछ ऐसा किया, जिसकी जमकर सराहना हो रही है.

भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी के दौरान शानदार गेंदबाजी की. इसके अलावा उन्होंने कुछ ऐसा किया, जिसकी जमकर सराहना हो रही है.

author-image
Raj Kiran
New Update
Akash Deep did such a heart touching thing which drew everyones attention

आकाश दीप ने किया ऐसा दिल छू लेने वाला काम, जिसे जानकर हर कोई करेगा सलाम Photograph: (X)

बर्मिंघम में भारत और इंग्लैंड दूसरे टेस्ट में आमने-सामने है. इस मैच में जसप्रीत बुमराह नहीं खेल रहे हैं. टीम मैनेजमेंट ने उनके वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए उन्हें आराम दिया. उनके स्थान पर होनहार तेज गेंदबाज आकाश दीप को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया.

Advertisment

28 वर्षीय तेज गेंदबाज ने निराश नहीं किया. उन्होंने पहली पारी के दौरान चार बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. साथ ही उन्होंने कुछ ऐसा किया, जिसका टीम के साथी खिलाड़ी ने पूरी दुनिया के सामने खुलासा किया. ये जानकर हर क्रिकेट प्रशंसक उनकी प्रशंसा करेगा.

आकाश दीप ने किया दिल छू लेने वाला काम

बीसीसीआई ने 5 जुलाई को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर एक खास वीडियो साझा किया. जिसमें भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और आकाश दीप बोर्ड के मीडिया ऑफिशियल के साथ बात कर रहे हैं. इस दौरान सिराज ने आकाश को लेकर एक बड़ा खुलासा किया.

उन्होंने बताया कि दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन जब इंग्लैंड के 9 विकेट गिर चुके थे और आकाश दीप 4 विकेट ले चुके थे, तब मोहम्मद सिराज ने उनसे पूछा कि अगर वह 5 विकेट लेना चाहते हैं, तो वे लगातार बल्लेबाज से दूर यानि बाहर गेंदबाजी करेंगे. मगर आकाश दीप ने ये ऑफर स्वीकार नहीं किया. 28 वर्षीय पेसर ने सिराज से कहा कि वह आखिरी विकेट लेने के लिए जाएं.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: बर्मिंघम में इंग्लैंड को कितने रनों का लक्ष्य देना होगा काफी? टीम इंडिया को बनाने होंगे इतने रन

भारतीय गेंदबाज ने कही ये बात

मोहम्मद सिराज ने बीसीसीआई ऑफिशियल के साथ बातचीत करते हुए आकाश दीप को लेकर कहा, 

"मैंने आकाशदीप से पूछा कि क्या मुझे बाहर गेंदबाजी करनी चाहिए ताकि वह भी पांच विकेट ले सके. लेकिन आकाशदीप ने जवाब दिया 'नहीं, नहीं भैया, आप विकेट लेने के लिए जाओ. अगर किस्मत साथ देगी, तो मैं पंजा ले लूंगा".

दोनों ने इंग्लैंड को किया ध्वस्त

दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने पहली पारी में 587 रनों का भारी भरकम स्कोर खड़ा किया. जवाब में इंग्लिश टीम पहली पारी में 407 रन बनाकर सिमट गई. इसका श्रेय मोहम्मद सिराज और आकाश दीप को जाता है. सिराज ने 6 विकेट हासिल किए. वहीं आकाश के हिस्से में 4 विकेट आए. 

यहां देख सकते हैं बीसीसीआई का पोस्ट

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वेस्टइंडीज ने कसा शिकंजा, दूसरी पारी में कंगारुओं की स्थिति बेहद नाजुक

eng vs ind IND vs ENG 2nd Test Live Ind Vs Eng 2nd test Ind Vs Eng 2nd test match ind-vs-eng Akash Deep News Akash Deep
Advertisment