/newsnation/media/media_files/2025/06/13/AqEi0pQPQFX1qnmLNAez.jpg)
Aiden Markram Century in WTC Final(Image Source- Social Media )
Australia vs South Africa WTC Final 2025: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच ऐतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जा रहा है. इस खिताबी मुकाबले के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 282 रनों का लक्ष्य दिया. टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका के लिए एडम मार्कराम (Aiden Markram) ने शानदार शतक जड़ दिया है. इस WTC फाइनल 2025 में शतक लगाने वाले एडम मार्कराम एकलौते बल्लेबाज बने हैं.
एडम मार्कराम ने WTC Final में जड़ा शानदार शतक
एडम मार्कराम (Aiden Markram) अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले 2023 के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के 2 बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने शतक जड़ा था. वहीं लॉर्ड्स के मैदान पर एडम मार्कराम का ये पहला शतक है. वहीं मार्कराम का ये 8वां टेस्ट शतक है.
🚨 AIDEN MARKRAM - THIRD BATTER TO COMPLETE HUNDRED IN WTC FINAL 🚨 pic.twitter.com/n4ACnSpheP
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 13, 2025
साउथ अफ्रीका को जीत के लिए चाहिए अब सिर्फ 69 रन
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 212 रन बनाया था. इसके बाद साउथ अफ्रीका अपनी पहली पारी में 138 रन ही बना सकी. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 74 रनों की बढ़त हासिल किया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में 207 रनों पर सिमटी. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए 282 रनों का लक्ष्य रखा.
जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट पर 213 रन बना लिया है. एडम मार्कराम 102 रन और कप्तान टेम्बा बावुमा 65 रन बनाकर नाबाद लौटे. अब साउथ अफ्रीका को चौथे दिन WTC Final के खिताब जीतने के लिए 69 रन बनाने होंगे.
AIDEN MARKRAM, THE HERO, HUNDRED IN WTC FINAL 🥶
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 13, 2025
- Chasing 282 runs, against Starc, Cummins, Hazelwood and Lyon, Markram has scored a iconic Hundred at Lord's 🔥 pic.twitter.com/WC75WvpzGY
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड में बेहद खराब है शुभमन गिल का रिकॉर्ड, इन 3 खिलाड़ियों को बल्ले से करना होगा कमाल
यह भी पढ़ें: IPL 2026: क्या फिर सनराइजर्स हैदराबाद में होगी राशिद खान की वापसी?