/newsnation/media/media_files/2025/06/13/HjMI33YimUESBW6zs75m.jpg)
AUS vs SA WTC Final (Image Source- Social Media )
Highest Score Chased at Lords: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को खिताब जीतने के लिए 282 रनों लक्ष्य दिया है. हालांकि लॉर्ड्स के मैदान पर ये टारगेट चेज करना साउथ अफ्रीका के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होगा, लेकिन अगर साउथ अफ्रीका के एक 2 खिलाड़ी बड़ी पारी खेल गए तो फिर साउथ अफ्रीका इस मैच में जीत सकता है. चलिए जानते हैं कि लॉर्ड्स मैदान अब तक किस विदेशी टीमों ने सबसे बड़ा रन चेज किया है.
लॉर्ड्स मैदान पर सबसे बड़ा रन चेज करने वाली विदेशी टीम
लॉर्ड्स मैदान पर अब तक सबसे बड़ा स्कोर वेस्टइंडीज ने चेज किया है. वेस्टइंडीज ने साल 1984 में इंग्लैंड के खिलाफ 344 रनों का बड़ा स्कोर चेज किया था. बता दें कि लॉर्ड्स मैदान पर 300 से ज्यादा स्कोर चेज करने वाली वेस्टइंडीज एकलौती टीम है. यहां तक की इंग्लैंड की टीम भी अपने घर में ये कारनामा नहीं कर पाई है.
इसके बाद लॉर्ड्स मैदान पर पाकिस्तान ने दूसरा सबसे बड़ा स्कोर चेज किया है. हालांकि 8 साल बाद कोई विदेशी टीम ने लॉर्ड्स मैदान पर बड़ा रन चेज किया था. पाकिस्तान ने 1992 में इंग्लैंड के खिलाफ यहां 141 रनों के लक्ष्य को हासिल किया था. पिछले 41 सालों से लॉर्ड्स के मैदान पर विदेशी टीम 150 का लक्ष्य भी हासिल नहीं कर पाई है.
लॉर्ड्स मैदान पर विदेशी टीमों ने चेज किए 5 सबसे बड़े स्कोर
वेस्टइंडीज -344 रन (बनाम इंग्लैंड)
पाकिस्तान - 141 रन (बनाम इंग्लैंड)
भारत - 136 रन (बनाम इंग्लैंड)
ऑस्ट्रेलिया - 131 रन (बनाम इंग्लैंड)
ऑस्ट्रेलिया - 127 रन (बनाम इंग्लैंड)
क्या साउथ अफ्रीका लॉर्ड्स मैदान पर बना पाएगी कीर्तिमान?
पैट कमिंस (Pat Cummins) की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 282 रनों का लक्ष्य दिया है. साउथ अफ्रीका ने तीसरे दिन के दूसरे सेशन में 1 विकेट पर 51 रन बना लिया है. एडम मार्कराम 21 और मुल्डर 23 रन बनाकर खेल रहे हैं. ये दोनों बल्लेबाज के बीच 100 रन से ज्यादा की साझेदारी होती है तो साउथ अफ्रीका इस मैच को जीत सकती है.
यह भी पढ़ें: IPL 2026: क्या फिर सनराइजर्स हैदराबाद में होगी राशिद खान की वापसी?