/newsnation/media/media_files/2025/06/13/1InHkVmgXCghkGSQk7PZ.jpg)
Shubman Gill (Image Source- Social Media )
India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जानी वाली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस सीरीज की शुरुआत 20 जून से होगी. रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट के बाद पहली बार टीम इंडिया मैदान पर उतरेगी. वहीं इस सीरीज से दोनों टीनों की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 2025-27 का साइकिल शुरु होगा. ऐसे में ये सीरीज भारत-इंग्लैंड दोनों के लिए बेहद अहम होने वाली है.
इंग्लैंड में खराब है शुभमन गिल का प्रदर्शन
इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल टीम इंडिया की कप्तानी करते नजर आएंगे. रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद उन्हें टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है. गिल पहली बार टेस्ट में टीम इंडिया की कमान संभालेंगे. वहीं शुभमन गिल का विदेशों में टेस्ट में रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ शुभमन गिल को ज्यादा खेलने का भी अनुभव नहीं है. गिल इंग्लैंड में 3 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें सिर्फ 88 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 28 रन रहा है.
केएल राहुल, ऋषभ पंत और करुण नायर पर होगी बड़ी जिम्मेदारी
ऐसे में इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया की बैटिंग की जिम्मेदारी सबसे ज्यादा केएल राहुल और ऋषभ पंत के अलावा करुण नायर पर पर होगी. इंग्लैंड में भारत को 18 साल के सूखे को खत्म करना है तो इन खिलाड़ियों को बल्ले से कमाल करना पड़ेगा. करुण नायर इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक भी जड़ चुके हैं. हालांकि उन्होंने ये शतक भारत में लगाया था, लेकिन अभी इस सीरीज से पहले इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेले गए अनाधिकारिक मैचों में करुण नायर ने दोहरा शतक जड़. जबकि केएल राहुल के बल्ले से भी शतक निकला.
इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड:
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.
यह भी पढ़ें: WTC Final: लॉर्ड्स में अब तक सिर्फ एक विदेशी टीम ने 250 से ज्यादा रन किया है चेज, क्या इतिहास रच पाएगी साउथ अफ्रीका?
यह भी पढ़ें: IPL 2026: क्या फिर सनराइजर्स हैदराबाद में होगी राशिद खान की वापसी?