logo-image

सचिन तेंदुलकर, यूसुफ पठान के बाद अब एक और क्रिकेटर कोरोना पॉजिटिव 

सचिन तेंदुलकर और यूसुफ पठान के बाद अब एक और क्रिकेट खिलाड़ी कोरोना वायरस की जकड़ में आ गया है. ये सभी खिलाड़ी रायपुर में हाल ही में पूरी हुई रोड सेफ्टी वर्ल्‍ड सीरीज का खिताब जीतने वाली इंडिया लीजेंड्स टीम का हिस्‍सा थे.

Updated on: 28 Mar 2021, 06:32 PM

नई दिल्‍ली :

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर और यूसुफ पठान के बाद अब एक और क्रिकेट खिलाड़ी कोरोना वायरस की जकड़ में आ गया है. ये सभी खिलाड़ी छत्तीसगढ़ के रायपुर में हाल ही में पूरी हुई रोड सेफ्टी वर्ल्‍ड सीरीज का खिताब जीतने वाली इंडिया लीजेंड्स टीम का हिस्सा थे. अब पता चला है कि पूर्व भारतीय बल्लेबाज एस. बद्रीनाथ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बद्रीनाथ ने रविवार को खुद ट्विटर पर इसकी जानकारी दी. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्होंने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है. बद्रीनाथ से पहले सचिन तेंदुलकर और यूसुफ पठान भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं और ये तीनों खिलाड़ी हाल में छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित रोड सेफ्टी वल्र्ड सीरीज का खिताब जीतने वाली इंडिया लीजेंड्स टीम का हिस्सा थे. बद्रीनाथ ने ट्वीट करके कहा कि मैं लगातार जरूरी सावधानी बरत रहा था और लगातार टेस्ट भी करा रहा था. हालांकि मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजीटिव आया है और मुझमें हल्के लक्षण हैं.

यह भी पढ़ें : INDvsENG : सीरीज जीतने के लिए इंग्‍लैंड को बनाने होंगे इतने रन, जानिए पूरा हाल 

एस बद्रीनाथ ने कहा कि मैं सभी प्रोटोकॉल का पालन करूंगा और घर पर आइसोलेट रहूंगा, साथ ही मेरे फिजिशियन की सलाह के अनुसार जरूरी कदम उठाऊंगा. अपना ध्यान रखें और सुरक्षित रहें. बद्रीनाथ से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर यूसुफ पठान और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. यूसुफ ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से शनिवार को इसकी जानकारी दी थी. यूसुफ मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए थे जबकि सचिन इंडिया लेजेंड्स टीम के कप्तान थे. यूसुफ ने ट्विटर पर लिखा था कि मैं हल्के लक्षणों के साथ कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं. मैंने अपने आप को घर पर क्वारंटीन कर लिया है और सभी आवश्यक सावधानी और आवश्यक दवाएं ले रहा हूं. मैं उन लोगों से निवेदन करूंगा जो मेरे संपर्क में आए हैं. ऐसे सभी लोग जल्द से जल्द अपनी जांच करवाएं.

यह भी पढ़ें : IPL 2021 : दिल्ली कैपिटल्स का मास्‍टर स्‍ट्रोक, इस दिग्‍गज को अपने साथ जोड़ा 

वहीं सचिन तेंदुलकर ने कहा था कि मैं खुद का परीक्षण कराता रहा हूं और कोविड को दूर रखने के लिए सभी अनुशंसित सावधानियां बरत रहा हूं. उन्होंने कहा कि हालांकि मैं हल्के लक्षणों के बाद आज जांच में कोविड पॉजिटिव निकला हूं. घर में अन्य सभी जांच में कोविड नेगेटिव पाए गए हैं. उन्होंने कहा कि मैंने घर पर खुद को क्वारंटीन कर लिया है और डॉक्टरों की सलाह के अनुसार सभी आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन कर रहा हूं. सचिन तेंदुलकर ने कहा कि मैं उन सभी स्वास्थ्य पेशेवरों को धन्यवाद देना चाहता हूं जो मुझे और देश भर में कई अन्य लोगों को सपोर्ट कर रहे हैं. आप सभी अपना ख्याल रखें.