IND vs ENG: ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन ही चोटिल हो गए. पंत के पैर के अंगूठा फ्रैक्चर हो गया है, जिसकी वजह से वह पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक मेडिकल टीम ने पंत को 6 हफ्ते रेस्ट करने की सलाह दी है. अब इसी बीच एक और रिपोर्ट्स सामने आई है कि पांचवे टेस्ट मैच के लिए पंत की जगह ईशान किशन को टीम में शामिल किया जा सकता है.
Rishabh Pant 6 हफ्ते के लिए मैदान से बाहर
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) मैनचेस्टर में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे. वो पहले दिन 37 रन बनाकर खेल रहे थे. इस दौरान पंत ने क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप लगाने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले को छूकर सीधा उनके पैर पर लगी, जिसके बाद पंत काफी दर्द में दिखे और ठीक से चल भी नहीं पा रहे थे. उनकी अंगुठे से खून भी निकल रहा था. पंत को फिर एंबुलेंस से मैदान से बाहर ले जाया गया.
Ishan Kishan की टीम इंडिया में हो सकती है वापसी
ऋषभ पंत के इंग्लैंड सीरीज से बाहर होने के बाद ईशान किशन की किस्मत का दरवाजा खुल सकता है. बता दें कि ईशान लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. ईशान ने भारत के लिए आखिरी बार टेस्ट मैच साल 2023 में खेला था, लेकिन अब 2 साल बाद उनकी टीम इंडिया में वापसी हो सकती है. BCCI के सूत्र ने PTI को बताया, “स्कैन रिपोर्ट में फ्रैक्चर दिखाया गया है और वह 6 हफ्तों के लिए मैदान से बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई जल्द ही उनके रिप्लेसमेंट का एलान करेगा और ईशान किशन रिप्लेसमेंट हो सकते हैं.”
भारत को हर हाल में है जीत की जरूरत
मैनचेस्टर टेस्ट भारत के लिए काफी अहम है. टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से पीछे हैं. ऐसे में भारतीय टीम को सीरीज बचानी है तो उसे हर हाल में ये मैच जीतना होगा, लेकिन इस मैच से पहले टीम इंडिया को नीतीश कुमार रेड्डी, आकाश दीप और अर्शदीप सिंह के रूप में पहले झटका लगा. इसके बाद ऋषभ पंत चोटिल हो गए. टीम इंडिया मुश्किल में है, लेकिन भारतीय खिलाडियों को दम दिखाना होगा.
यह भी पढ़ें: South Africa: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए साउथ अफ्रीका ने किया टीम का ऐलान, मारक्रम रबाडा समेत इन धुरंधरों की वापसी
यह भी पढ़ें: IND vs ENG Fixture: इंग्लैंड के साथ टी20 और वनडे सीरीज खेलेगा भारत, बीसीसीआई ने शेड्यूल किया जारी