/newsnation/media/media_files/2025/09/18/afghanistan-2025-09-18-15-36-18.jpg)
AFG vs SL: अफगानिस्तान के पास एशिया कप में बने रहने का आखिरी मौका, श्रीलंका को हर हाल में हराना होगा Photograph: (X)
AFG vs SL: टी20 एशिया कप 2025 में गुरुवार 18 सितंबर को मैच नंबर-11 आयोजित किया जाएगा. जिसके तहत ग्रुप-बी की दो धुरंधर टीमें एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरेगी. अबू धाबी में अफगानिस्तान का सामना श्रीलंका के साथ होगा.
श्रीलंकाई टीम ने पहले ही सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर ली है. ऐसे में उनके लिए यह मैच महज औपचारिकता भरा होगा. दूसरी तरफ अफगान टीम के लिए ये करो या मरो वाला मुकाबला होगा.
अफगानिस्तान के लिए करो या मरो वाला मैच
अफगानिस्तान का एशिया कप 2025 में सफर मिला जुला रहा है. राशिद खान की अगुवाई में उन्होंने टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ किया था. पहले मैच में हांगकांग को उन्होंने 94 रनों के विशाल अंतर से पराजित कर दिया. जीत की बदौलत उन्हें 2 अंक मिले. हालांकि अगले ही मैच में उन्हें बांग्लादेश के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. एक करीबी मुकाबले में बांग्लादेशी टीम ने उन्हें 8 रनों से हरा दिया.
अंक तालिका पर नजर डालें तो अफगानिस्तान इस समय ग्रुप-बी में तीसरे पायदान पर मौजूद है. इस टीम के दो मैचों में एक जीत व एक हार समेत कुल 2 अंक हैं. उनका नेट रन रेट (2.150) बांग्लादेश से बेहतर है. ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ जीत उन्हें सुपर-4 में पहुंचा देगी.
दुबई में अगर वह दो अंक हासिल करने में कामयाब हो जाती है, तो उनके कुल 4 अंक हो जाएंगे. जिसकी बदौलत वह बांग्लादेश (-0.270) को पीछे छोड़ने में कामयाब हो जाएगी. वहीं हार के साथ टूर्नामेंट में उनका सफर समाप्त हो जाएगी.
ये भी पढ़ें: Asia Cup: एशिया कप में हुई बड़ी दुर्घटना, पाकिस्तानी खिलाड़ी के थ्रो से घायल हुए अंपायर, वीडियो हुआ वायरल
हेड टू हेड में इस टीम का पलड़ा है भारी
टी20 इंटरनेशनल में अफगानिस्तान और श्रीलंका का कुल 8 दफा आमना-सामना हुआ है. जिसमें श्रीलंकाई टीम ने 5 बार बाजी मारी है. वहीं अफगानिस्तान केवल 3 ही बार जीत दर्ज करने में कामयाब रही है.
इस लिहाज से एशिया कप के आगामी मुकाबले में अफगानिस्तान की तुलना में श्रीलंका का पलड़ा भारी रहने वाला है. हालांकि अफगान टीम श्रीलंका को हराने का माद्दा रखती है. उनके पास कई सारे धुरंधर शामिल हैं. जो उन्हें जीत की दहलीज तक ले जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Asia Cup: पाकिस्तान की जीत के बाद बदला प्वॉइंट्स टेबल का समीकरण, ऐसा है भारत समेत बाकी टीमों का हाल