/newsnation/media/media_files/2025/09/08/afghanistan-vs-honk-kong-playing-11-2025-09-08-18-03-59.jpg)
Afghanistan vs honk Kong Playing 11 Photograph: (Social Media)
AFG vs HKG Playing 11: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का इंतजार अब खत्म हुआ. आज से एशिया कप 2025 की शुरुआत हो रही है और 28 सितंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा. एशिया कप इस बार टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा और कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही है. टूर्नामेंट का पहला मैच अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के शेख जायद स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. चलिए जानते हैं कि पहले मैच में अफगानिस्तान और हांगकांग की संभावित प्लेइंग 11 क्या हो सकती है.
4 स्पिनर्स के साथ उतर सकती है अफगानिस्तान की टीम
अफगानिस्तान के लिए रहमनुल्लाह गुरबाज और सेदिकुल्लाह अटल ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं. वहीं मीडिल ऑर्डर में इब्राहिम जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई और करीम जनत नजर आएंगे. अफगानिस्तान की सबसे मजबूत कड़ी उनकी स्पिन गेंदबाजी है. ऐसे में अफगानिस्तान की प्लेइंग 11 में 4 उनके स्टार स्पिनर खेलते नजर आ सकते हैं. राशिद खान के अलावा मोहम्मद नबी, नूर अहमद और मुजीब उर रहमान को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है.
हांगकांग को अपने ओपनर्स से होगी अच्छी शुरुआत की उम्मीद
एशिया कप 2023 का हिस्सा नहीं रही हांगकांग की टीम इस बार अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी. टीम के लिए बाबर हयात और अंशुमान रथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं. मीडिल ऑर्डर में अनुभवी बल्लेबाज किंचित शाह के अलावा जीशान अली और मार्टिन कोएत्जी से हांगकांग की टीम को उम्मीद होगी. वहीं स्पिन का जिम्मा कप्तान यासिम मुर्तजा और निजाकत खान के अलावा अहसान खान संभालते नजर आएंगे. वहीं प्लेइंग 11 में मोहम्मद वाहिद को इकलौते तेज गेंदबाज के रूप में शामिल किया जा सकता है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
अफगानिस्तान की प्लेइंग 11: रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, इब्राहिम जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, करीम जनत, डार्विश रसूली, मोहम्मद नबी, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी.
हांगकांग की प्लेइंग 11: बाबर हयात, अंशुमान रथ (विकेटकीपर), मार्टिन कोएत्जी, जीशान अली, कल्हन चालू, किंचित शाह, अनस खान, यासिम मुर्तजा (कप्तान), मोहम्मद वाहिद, निजाकत खान, एहसान खान.
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025: ये 4 टीमें हैं एशिया कप जीतने के दावेदार, भारत के अलावा इन 3 टीमों पर रहेगी फैंस की नजर
यह भी पढ़ें: एशिया कप में इस बार क्यों नहीं खेल रही है नेपाल की टीम? कारण शायद ही जानते हों आप