एशिया कप में इस बार क्यों नहीं खेल रही है नेपाल की टीम? कारण शायद ही जानते हों आप

ASIA CUP 2025: 9 सितंबर से एशिया कप की शुरुआत होने वाली है. लेकिन, क्या आपके मन में सवाल आता है कि आखिर टूर्नामेंट में नेपाल की टीम हिस्सा क्यों नहीं ले रही है? आइए इसके पीछे की वजह बताते हैं.

ASIA CUP 2025: 9 सितंबर से एशिया कप की शुरुआत होने वाली है. लेकिन, क्या आपके मन में सवाल आता है कि आखिर टूर्नामेंट में नेपाल की टीम हिस्सा क्यों नहीं ले रही है? आइए इसके पीछे की वजह बताते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
why nepal cricket team is not playing in asia cup 2025 where is the reason

why nepal cricket team is not playing in asia cup 2025 where is the reason Photograph: (social media)

ASIA CUP 2025: एशिया कप 2025 को शुरू होने में चंद घंटों का वक्त बचा है. 9 सितंबर की रात 8 बजे से टूर्नामेंट का बिगुल बज जाएगा. इस बार 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जो पहली बार देखने को मिलेगा. इसमें भारत, पाकिस्तान, ओमान, यूएई, अफगानिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और हांगकांग की टीमें शामिल हैं. ऐसे में क्या आपके मन में ये सवाल आया है कि नेपाल की टीम आखिर इस बार एशिया कप में क्यों नजर नहीं आ रही है. अगर हां, तो आइए इस आर्टिकल में आपको इसके पीछे की वजह के बारे में बताते हैं.

पहली बार 8 टीमें ले रही हैं एशिया कप में हिस्सा

Advertisment

एशिया कप 2025 में 8 टीमें खेलने वाली हैं, जिन्हें 2 ग्रुप में रखा गया है. ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान, ओमान, यूएई की टीमें हैं, तो वहीं ग्रुप-बी में अफगानिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और हांगकांग की टीमें हैं. सभी 8 टीमें चमचमाते हुई एशिया कप ट्रॉफी के लिए आपस में भिड़ती नजर आएंगी. टूर्नामेंट में कुल 19 मुकाबले खेले जाएंगे और फिर चैंपियन का फैसला होगा.

सीधे मिली इन 5 टीमों को एंट्री

आईसीसी इवेंट हो या फिर एसीसी का इवेंट हो... टॉप परफॉर्मर टीमों को सीधे एंट्री मिलती है. एशिया कप 2025 के लिए भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका की टीमों को सीधे एंट्री मिल गई, जिसकी वजह है इनका शानदार प्रदर्शन. ये पांचों टीमें आईसीसी की टी20आई रैंकिंग में टॉप-10 का हिस्सा हैं.

नेपाल की टीम क्यों नहीं खेल रही एशिया कप?

एशिया कप की 5 टीमों के फाइनल होने के बाद 3 स्पॉट बचे. इसके लिए एसीसी प्रीमियर कप का आयोजन हुआ, जिसमें कुल 10 टीमों ने हिस्सा लिया. इसमें नेपाल की टीम भी शामिल थी. अब आपको जवाब मिलेगा कि आखिर नेपाल एशिया कप 2025 का हिस्सा क्यों नहीं बन पाई. 

दरअसल, एसीसी प्रीमियर कप में 10 टीमों ने हिस्सा लिया, जिन्हें 2 ग्रुप में रखा गया. नेपाल ने लीग स्टेज में कमाल का प्रदर्शन किया और अपने ग्रुप में शामिल हांगकांग, कतर, साउदी अरब और मलेशिया को हराकर टॉप-4 में जगह पक्की कर ली. मगर,  फिर सेमीफाइनल में नेपाल को यूएई के हाथों हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद भी नेपाल के पास एक चांस था कि वह सेमीफाइनल में हारने वाली दूसरी टीम यानि हांगकांग को हराकर आगे बढ़े. मगर, वो ऐसा नहीं कर सकी और हांगकांग के हाथों हार गई. यही वजह है कि एशिया कप में इस बार नेपाल की टीम नजर नहीं आएगी.

इन 3 टीमों ने भी बनाई जगह

टी-20 क्रिकेट में शानदार खेल दिखा रहीं टॉप-5 टीमों के बाद बचे हुए 3 स्पॉट को भरा यूएई, ओमान और हांगकांग ने. एसीसी प्रीमियर कप के फाइनल में यूएई और ओमान की भिड़ंत हुई थी, दोनों टॉप टीमें थीं, इसलिए इन दोनों ने एशिया कप के लिए क्वालीफाई कर लिया. तो वहीं हांगकांग ने नेपाल को हराकर टूर्नामेंट में 8वीं टीम के तौर पर जगह पक्की कर ली थी.

ये भी पढ़ें: BCCI और IPL सैलरी के अलावा इन तरीकों से कमाई करते हैं शुभमन गिल, नेट वर्थ है इतनी

एशिया कप cricket news in hindi sports news in hindi Asia Cup 2025 asia-cup
Advertisment