/newsnation/media/media_files/2025/09/03/afghanistan-2025-09-03-08-39-11.jpg)
Afghanistan: अफगानिस्तान ने पाकिस्तान से लिया हार का बदला, ट्राई सीरीज में 18 रनों से रौंदा Photograph: (X)
Afghanistan: यूएई में चल रही त्रिकोणीय श्रृंखला के तहत अफगानिस्तान और पाकिस्तान बीते 2 सितंबर को दूसरी बार एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरी. शारजाह में खेले गए इस मैच में अफगानिस्तान विजयी रही.
अफगान टीम ने पाकिस्तानी टीम को 18 रनों से पराजित कर दिया. इसके साथ उन्होंने पिछली हार का भी बदला ले लिया. इस मुकाबले के दौरान शानदार बल्लेबाजी करने वाले ओपनर इब्राहिम जादरान को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को रौंदा
पाकिस्तान के खिलाफ बीते दिन हुए मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. पहले खेलने आई इस टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. ओपनर रहमानुल्ला गुरबाज 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. हालांकि इसके बाद सेदिकुल्ला अटल और इब्राहिम जादरान ने अच्छी बल्लेबाजी की. अटल ने 45 गेंदों का सामना करके 64 रन ठोके. जिसमें 3 चौके व इतने ही छक्के शामिल रहे.
जादरान के बल्ले से 45 बॉल पर 65 रनों की पारी निकली. उन्होंने 8 चौके व एक छक्का लगाया. पाकिस्तान की गेंदबाजी पर नजर डालें तो फहीम अशरफ 4 विकेट चटकाने में सफल रहे. अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 169 रनों का स्कोर खड़ा किया.
जवाब में पाकिस्तान टीम निर्धारित ओवर में 9 विकेट खोकर 151 रन ही बना सकी. हारिस रऊफ (34) अपनी टीम के टॉप स्कोरर रहे. अफगान बॉलिंग पर नजर डालें तो फजलहक फारूकी, राशिद खान, मोहम्मद नबी व नूर अहमद ने दो-दो विकेट हासिल किए.
ये भी पढ़ें: PAK vs AFG: अफगानिस्तान ने चौथे टी20 में पाकिस्तान को चटाई धूल, राशिद खान, नबी और फजलहक फारूकी ने मचाया धमाल
पिछली हार का लिया शानदार बदला
राशिद खान की अगुवाई वाली अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को हराकर पिछली हार का बदला ले लिया. इससे पहले 29 अगस्त को ट्राई सीरीज के तहत हुई इनकी भिड़ंत में पाकिस्तान ने बाजी मारी थी. सलमान आगा की टीम ने 39 रनों से अफगान टीम को हराया था.
बता दें कि अफगानिस्तान की ये लगातार दूसरी जीत है. इससे पहले 1 अगस्त को उन्होंने यूएई को 38 रनों से रौंद दिया था. दूसरी तरफ पाकिस्तान की त्रिकोणीय श्रृंखला में यह पहली हार है. उनका सामना अब यूएई के साथ 4 सितंबर को होगा.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
𝐀𝐟𝐠𝐡𝐚𝐧𝐢𝐬𝐭𝐚𝐧 𝐖𝐢𝐧! 🙌#AfghanAtalan have put on a clinical bowling performance to successfully defend their total and win the game by 18 runs. @rashidkhan_19 (2/30), @noor_ahmad_15 (2/20), @MohammadNabi007 (2/20), and @fazalfarooqi10 (2/21) all produced excellent… pic.twitter.com/FOTQNead9d
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) September 2, 2025