अफगानिस्तान ने किया कमाल, पहले वनडे में बांग्लादेश को 5 विकेटों से धूल चटा दी

AFG vs BAN: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया. बांग्लादेश को पहले एकदिवसीय में उन्होंने 5 विकेटों से धूल चटा दी. राशिद खान ने घातक गेंदबाजी की.

AFG vs BAN: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया. बांग्लादेश को पहले एकदिवसीय में उन्होंने 5 विकेटों से धूल चटा दी. राशिद खान ने घातक गेंदबाजी की.

author-image
Raj Kiran
New Update
Afghanistan stuns Bangladesh to win the first odi by 5 wickets

अफगानिस्तान ने किया कमाल, पहले वनडे में बांग्लादेश को 5 विकेटों से धूल चटा दी Photograph: (X)

AFG vs BAN: अफगानिस्तान और बांग्लादेश बीते 8 अक्टूबर को तीन वनडे मैचों की सीरीज के तहत पहला मुकाबला खेलने उतरी. इस मैच में अफगान टीम ने शानदार जीत दर्ज की. हशमतुल्ला शहिदी की अगुवाई वाली टीम ने अबू धाबी में बांग्लादेश को 5 विकेटों से धूल चटा दी.

Advertisment

जीत की बदौलत उन्होंने श्रृंखला में 1-0 की अजेय बढ़त भी बना ली. अफगानिस्तान को जीत दिलाने में राशिद खान और अजमतुल्ला ओमरजाई ने अहम भूमिका निभाई. 

अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हराया

पहले वनडे में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले खेलने आई बांग्लादेशी टीम अपने पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई. वह 48.5 ओवर में 221 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई. उनकी ओर से कप्तान मेंहदी हसन मिराज ने 60 रनों की पारी खेली. वहीं तौहीद हृदॉय के बल्ले से 56 रनों की पारी निकली. अफगानिस्तान की गेंदबाजी बेहतरीन रही. टीम के सुपरस्टार राशिद खान ने 10 ओवर में 38 रन देकर 3 विकेट हासिल किए.

वहीं ऑलराउंडर अजमतुल्ला ओमरजाई के हिस्से भी इतने ही विकेट आए. 222 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई अफगान टीम के लिए ओपनर रहमानुल्ला गुरबाज ने 50 रन ठोके. रहमत शाह ने भी 50 और अजमतुल्ला ओमरजाई ने 40 रनों का योगदान दिया. जिसकी बदौलत अफगानिस्तान टीम ने 47.1 ओवर में ही 5 विकेट खोकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. 

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान को हराने के बाद भारत की साउथ अफ्रीका से टक्कर, जानें कहां देख पाएंगे मुकाबला LIVE

सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त बनाई

जीत की बदौलत अफगानिस्तान तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. बांग्लादेश के खिलाफ पहले मुकाबले में उनकी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों बेहद शानदार रही. जिसकी बदौलत वह जीत दर्ज करने में कामयाब हो गई. शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले अजमतुल्ला ओमरजाई को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. सीरीज का दूसरा मुकाबला 11 अक्टूबर को अबू धाबी में ही आयोजित किया जाएगा. 

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: लगातार तीन हार के बाद पाकिस्तान की हालत खराब, पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर मौजूद

Azmatullah Omarzai rashid khan Afghanistan vs Bangladesh AFG vs BAN 1st ODI AFG Vs BAN Match Highlights AFG vs BAN ODI AFG vs BAN
Advertisment