Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का 9 सितंबर से आगाज हो रहा है. इस बार यह टूर्नामेंट यूएई की मेजबानी में खेला जाएगा, जिसमें कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसके लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. इस टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान और हांगकांग की टीम भिड़ेंगी. वहीं अफगानिस्तान ने ट्रेनिंग कैंप के लिए अपने प्रीलिमिनरी स्क्वाड का ऐलान किया गया था. ताकी ट्राई सीरीज और एशिया कप 2025 के लिए उसकी तैयारियां शानदार हो सके.
राशिद खान बने अउगानिस्तान के कप्तान
ट्राई सीरीज और एशिया कप से पहले अफगानिस्तान की टीम यूएई में दो हफ्ते के ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लेगी. अब ट्रेनिंग कैंप के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने प्रीलिमिनरी स्क्वाड का ऐलान किया है. स्क्वाड में कुल 22 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. वहीं स्टार ऑलराउंडर राशिद को कप्तान बनाया गया है. स्क्वाड में हमानुल्लाह गुरबाज, नवीन उल हक, अजमतुल्लाह उमरजई और सेदिकुल्लाह अटल जैसे प्लेयर्स को जगह मिली है.
एशिया कप 2025 से पहले ट्राई सीरीज में खेलेगी अफगानिस्तानी टीम
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम एशिया कप 2025 से पहले यूएई और पाकिस्तान के खिलाफ ट्राई सीरीज खेलेगी. एशिया कप में अफगानिस्तान को ग्रुप-बी में रखा गया है. जिसमें बांग्लादेश, श्रीलंका और हांग-कांग की टीमें शामिल हैं. इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान अपना पहला मुकाबला 9 सितंबर को हांग-कांग के खिलाफ खेलेगा. इसके बाद 16 सितंबर को उसकी भिड़ंत बांग्लादेश से होगी. फिर ग्रुप स्टेज में उसका आखिरी मुकाबला 18 सितंबर को श्रीलंका से होगा.
एशिया कप 2025 में अफगानिस्तान का शेड्यूल:
9 सितंबर - अफगानिस्तान बनाम हांगकांग, अबू धाबी
16 सितंबर - बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, अबू धाबी
18 सितंबर - श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान, अबू धाबी
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: 'बॉउंड्री काउंट से Team India ने जीती सीरीज', पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने यूं लिए इंग्लैंड के मजे, मीम्स हुआ वायरल
यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर का सेलिब्रेशन देखा या नहीं, खुशी-खुशी में ये किसकी गोद में चढ़ गए थे कोच, वायरल हुआ वीडियो