AFG vs AUS: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शुक्रवार को अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक अहम मुकाबला खेला जाने वाला है. दोनों ही टीमों के लिए ये मैच जीतना सेमीफाइनल के लिहाज से काफी जरूरी है. लेकिन, अगर अफगानिस्तान की टीम इस मैच को जीत लेती है, तो ना केवल वह सेमीफाइनल की ओर एक कदम बढ़ाएगी बल्कि वह इतिहास भी रच देगी.
अफगानिस्तान की टीम जीती तो रचा जाएगा इतिहास
ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जाने वाले मुकाबले में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम एड़ी चोटी का जोर लगाकर हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी. यदि हशमतुल्लाह शाहिदी की कप्तानी वाली अफगानिस्तान यदि इस मैच को जीतने में कामयाब होती है, तो वह इतिहास रच देगी.
असल में, अब तक अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के साथ कुल 4 वनडे मैच खेले हैं, मगर चारों मैचों में अफगानिस्तान को हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में यदि यहां अफगानिस्तान ऑस्ट्रेलिया को हरा देता है, तो ये वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहला मौका होगा, जब अफगानिस्तान कंगारुओं को कराएगी.
टूट सकता है अफगानिस्तान का सपना
जहां, एक ओर अफगानिस्तान ऑस्ट्रेलिया को हराकर इतिहास रचने का सपना देख रहा है, वहीं मौसम को मानो कुछ और ही मंजूर है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 10वां मैच अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच लाहौर में खेला जाएगा. मगर, लाहौर में आज यानि शुक्रवार को मौसम खराब रहने वाला है. खबरों की मानें, तो बारिश की प्रिडिक्शन है. ऐसे में यदि ये मैच बारिश की भेंट चढ़ता है, तो अफगानिस्तान टीम को तगड़ा झटका लगेगा.
ग्रुप-बी में शामिल अफगानिस्तान ने अब तक 2 मैच खेले हैं, जिसमें 1 जीता है और 1 में हार का सामना किया है. इस तरह 2 अंक और -0.990 नेट रन रेट के साथ ये टीम तीसरे स्थान पर है. ऐसे में यदि ऑस्ट्रेलिया वाला मैच वॉश आउट हुआ, तो अफगानिस्तान को 1 अंक मिलेगा और उसके 3 अंक हो जाएंगे, मगर उनका नेट रन रेट अंक तालिका की टॉप-2 टीमों से खराब है. इसलिए इस टीम को बारिश के चलते टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें: AFG vs AUS: बारिश के कारण कैंसिल हुआ ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान मैच, तो किस टीम को होगा फायदा?
ये भी पढ़ें: AFG vs AUS: लाहौर के मौसम ने बढ़ाई फैंस की चिंता, अफगानिस्तान-ऑस्ट्रेलिया मैच पर मंडराया बारिश का साया