/newsnation/media/media_files/2025/09/09/afg-vs-hkg-live-2025-09-09-21-27-25.jpg)
AFG vs HKG Live Photograph: (Social Media)
AFG vs HKG: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का पहला मैच अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच अबू धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेला जा रहा है. अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 6 विकेट पर रन 188 बनाए हैं. अफगानिस्तान के लिए सेदिकुल्लाह अटल और अजमतुल्लाह उमरजई ने तूफानी अर्धशतक लगाया. जबकि मोहम्मद नबी ने 33 और अजमतुल्लाह उमरजई ने रनों का योगदान दिया.
मोहम्मद नबी ने बनाए 33 रन
पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान ने अफगानिस्तान ने 26 रन के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए थे. ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज़ 8 रन और इब्राहिम जादरान सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद सेदिकुल्लाह अटल ने मोहम्मद नबी के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी की. इसके बाद नबी 26 गेंद पर 33 रनों की पारी खेलकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए. फिर नंबर-5 पर बल्लेबाजी करने उतरे गुलबदीन नाइब कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
अजमतुल्लाह उमरजई ने जड़ा पहला टी20 इंटरनेशनल फिफ्टी
इसके बाद नंबर-5 पर बल्लेबाजी करने उतरे गुलबदीन नाइब कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद अजमतुल्लाह उमरजई एक तूफानी अर्धशतक लगाकर आउट हुए. उन्होंने अफगानिस्तान के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाया. इतनी ही नहीं अजमतुल्लाह उमरजई का ये पहला टी20 इंटरनेशनल फिफ्टी भी है. अजमतुल्लाह उमरजई ने 21 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 5 छक्के लगाए.
सेदिकुल्लाह अटल 73 रन बनाकर रहे नाबाद
वहीं आखिरी तक सेदिकुल्लाह अटल क्रीज पर टिके रहे और नाबाद लौटे. सेदिकुल्लाह ने 52 गेंदों पर 73 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के लगाए. वहीं हांगकांग के लिए आयुष शुक्ला और किंचित शाह ने 2 विकेट चटकाए. अतीक इकबाल और एहसान खान को 1-1 सफलता मिली.
ऐसी हैं दोनों टीमों की प्लेइंग-11
अफगानिस्तान की प्लेइंग 11: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नाइब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, एएम ग़जनफ़र, फ़जलहक फ़ारूक़ी.
हांगकांग की प्लेइंग 11: जीशान अली (विकेटकीपर), बाबर हयात, अंशुमान रथ, कल्हान चल्लू, निजाकत खान, ऐजाज खान, किंचित शाह, यासिम मुर्तजा (कप्तान), आयुष शुक्ला, अतीक इकबाल, एहसान खान.
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025: श्रीलंकाई कप्तान चरिथ असलंका को क्यों आ रही है नींद? प्रेंस कॉन्फ्रेंस में बताई वजह
यह भी पढ़ें: Asia Cup आयोजकों पर राशिद खान ने क्यों उठाए सवाल? जानें इसके पीछे का कारण
यह भी पढ़ें: Asia Cup: पाकिस्तान के नहीं कम हो रहे तेवर, सबके सामने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ किया ऐसा बर्ताव