/newsnation/media/media_files/2025/09/09/afg-vs-hk-toss-update-afghanistan-won-toss-opt-bat-first-here-is-both-playing-11-in-asia-cup-2025-2025-09-09-18-52-37.jpg)
afg vs hk toss update afghanistan won toss opt bat first here is both playing-11 in asia cup 2025 Photograph: (social media)
AFG vs HK Toss Update: एशिया कप 2025 का पहला मैच अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच खेला जा रहा है. ये मैच अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में हो रहा है. इस मैच में टॉस के लिए जब सिक्का उछला, तो अफगानिस्तान के पक्ष में गिरा. जहां, कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. तो आइए आपको दोनों टीमों की प्लेइंग-11 के बारे में बताते हैं.
अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी
हांगकांग के साथ खेले जा रहे एशिया कप 2025 के पहले मैच में टॉस जीतकर अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. टॉस जीतकर राशिद खान ने कहा, 'हम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेंगे. यह रन बनाने के लिए एक अच्छा विकेट लग रहा है, और अच्छा स्कोर गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होगा. टी20 में टॉस जीतना मायने नहीं रखता, लेकिन आपको बीच के समय में विकेट लेने का पूरा मौका देना होगा. यह बात तो पीछे छूट चुकी है, आज हम मैच पर पूरी तरह केंद्रित हैं. यदि हम फाइनल जीत भी जाते, तो भी हमारा ध्यान आज के मैच पर और जीतने के तरीके पर होता. बस एक बदलाव, गुलबदीन वापस आ गए हैं.'
🚨 TOSS ALERT! 🚨
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) September 9, 2025
Afghanistan skipper @rashidkhan_19 won the toss and decided that #AfghaAtalan will bat first against Hong Kong. 👍
📸: ACC/Creimas#AsiaCup2025 | #GloriousNationVictoriousTeampic.twitter.com/NXv0zMRa83
अफगानिस्तान-हांगकांग हेड टू हेड रिकॉर्ड
एशिया कप 2025 को टी-20 फॉर्मेट में खेला जाना है. अब अगर अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच खेले गए टी-20 मैचों के हेड टू हेड की बात करें, तो कुल 5 मैच खेले गए हैं. इस दौरान 3 मैच अफगानिस्तान ने जीते हैं और 2 मैच हॉन्ग कॉन्ग ने जीते हैं. इस तरह आप देख सकते हैं कि हेड टू हेड रिकॉर्ड पूरी तरह से अफगानिस्तान के पक्ष में हैं.
ऐसी हैं दोनों टीमों की प्लेइंग-11
अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नाइब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, एएम ग़ज़नफ़र, फ़ज़लहक फ़ारूक़ी
हांगकांग: जीशान अली (विकेटकीपर), बाबर हयात, अंशुमान रथ, कल्हान चल्लू, निजाकत खान, ऐजाज खान, किंचित शाह, यासिम मुर्तजा (कप्तान), आयुष शुक्ला, अतीक इकबाल, एहसान खान
ये भी पढ़ें: ASIA CUP: एशिया कप में भारत के ये 3 खिलाड़ी जीत सकते हैं प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड
ये भी पढ़ें:ASIA CUP: एशिया कप जीतने वाली टीम को मिलेंगे कितने पैसे? इस बार इतनी बढ़ गई है प्राइज मनी