/newsnation/media/post_attachments/images/2023/01/17/gilchristbdayb13-66.jpg)
Adam Gilchrist( Photo Credit : Social Media)
India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) का मानना है कि इस बार जो ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत दौरे पर जा रही है उनमें साल 2004 की टीम वाली समानता है. साल 2004 में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय जमीं पर आखिरी बार अपनी टेस्ट सीरीज जीती थी. साल 1969 के बाद ऑस्ट्रेलिया ने यह सफलता हासिल की थी. साल 2004 के बाद से यानी पिछले 19 सालों से ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत में टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है.
गिलक्रिस्ट ने मंगलवार को फॉक्स स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में कहा, 'मुझे लगता है कि वे (ऑस्ट्रेलिया) यह (सीरीज में जीत दर्ज) कर पाएंगे. मुझे लगता है कि उनके पास ऐसी टीम है, जिसमें 2004 की टीम जैसी समानताएं हैं. उन्होंने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया को अपने सर्वश्रेष्ठ चार गेंदबाज चुनने हैं, अगर इनमें से तीन तेज गेंदबाज वास्तव में अच्छी रिवर्स स्विंग हासिल कर पाते हैं तो फिर हमारे पास नाथन लियोन जैसा सर्वश्रेष्ठ ऑफ स्पिनर भी है, जो अहम भूमिका निभा सकता है. मुझे लगता है कि उन्हें (पैट कमिंस) ऐसा ही करना चाहिए.'
यह भी पढ़ें: ICC Test Rankings: आईसीसी ने बढ़ाई कन्फ्यूजन, भारत या ऑस्ट्रेलिया कौन है नंबर-1?
गिलक्रिस्ट ने कप्तान कमिंस को दी अहम सलाह
गिलक्रिस्ट ने यहां पर पैट कमिंस को एक अहम सलाह भी दी. उन्होंने कहा कि उपमहाद्वीप की परिस्थितियों में नए स्पिनर के साथ प्रयोग करना कभी फायदेमंद नहीं रहा है और कमिंस को ऐसा करने से बचना चाहिए. उन्होंने कहा, 'अधिकतर टीम भारत में इस उम्मीद के साथ जाती हैं कि वे कोई नया स्पिनर सामने लाएंगी जो सामंजस्य बैठाकर भारत में सबको हैरान कर देगा लेकिन ऐसा नहीं होता है.'
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले JR. NTR से मिलकर छाए टीम इंडिया के प्लेयर्स
गिलक्रिस्ट ने ऑस्ट्रेलिया टीम को जीत के मंत्र देते हुए कहा, 'पहली गेंद से ही सीधे स्टंप्स को निशाना बनाओ. आक्रामक होने के लिए रक्षात्मक बनो. एक स्लिप से शुरुआत करो. मिड विकेट पर कैच लेने के लिए फील्डर खड़ा करो. फील्डर को बाउंड्री पर खड़ा करके चौके लगने के विकल्प को खत्म कर दो. शॉर्ट कवर या शॉर्ट मिडविकेट पर कैचिंग पॉजिशन के लिए फील्डर रखो और बस थोड़ा धैर्य रखो.'