/newsnation/media/media_files/2025/01/22/IKCS51LwMn3ylHOyDeaE.jpg)
Abhishek Sharma: अभिषेक शर्मा ने की युवराज सिंह की बराबरी (Abhishek Sharma )
Abhishek Sharma: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पहला टी20 मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला गया. इस मैच में भारत ने 7 विकेट से इंग्लैंड को हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 132 रन बनाए थे. जवाब में टीम इंडिया ने 12.5 ओवर में 3 विकेट पर लक्ष्य को हासिल कर लिया. टीम इंडिया के लिए अभिषेक ने सिर्फ 20 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा किया. इसी के साथ ही उन्होंने टीम इंडिया के दिग्गज पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह के एक खास रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली.
अभिषेक शर्मा ने की युवराज सिंह की बराबरी
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में अभिषेक शर्मा ओपनिंग करने उतरे और शुरू से ही आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की. उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाजों पर कोई रहम नहीं किया और चौको-छक्कों की बारिश की. अभिषेक शर्मा 34 गेंद पर 79 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 8 छक्के शामिल हैं. इस दौरान उन्होंने लगभग 233 की स्ट्राइक से रन बनाए. इसी के साथ वो अब घर पर भारत के लिए सबसे कम गेंदों में अर्धशतक पूरा करने वाले संयुक्त रूप से युवराज सिंह के साथ तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. अभिषेक ने अपनी इस पारी के दौरान 50 रनों का आंकड़ा सिर्फ 20 गेंदों में ही हासिल कर लिया था.
भारत के लिए घर पर सबसे कम गेंदों में अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी
सूर्यकुमार यादव - 18 गेंद बनाम साउथ अफ्रीका (गुवाहटी, साल 2022)
गौतम गंभीर - 19 गेंद बनाम श्रीलंका (नागपुर, साल 2009)
अभिषेक शर्मा - 20 गेंद बनाम इंग्लैंड (कोलकाता, साल 2025)
युवराज सिंह - 20 गेंद बनाम श्रीलंका (मोहाली, साल 2009)
Abhishek Sharma weaving magic and how! 🪄
— BCCI (@BCCI) January 22, 2025
Follow The Match ▶️ https://t.co/4jwTIC5zzs#TeamIndia | #INDvENG | @IamAbhiSharma4 | @IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/5xhtG6IN1F
यह भी पढ़ें: Nitish Kumar Reddy: नीतीश कुमार रेड्डी का कैच नहीं देखा तो क्या देखा...हवा में उड़ते हुए लपका शानदार कैच, देखें Video
यह भी पढ़ें: IPL 2025: RCB के 3 खिलाड़ी मिलकर बनाए सिर्फ 7 रन, ओपनर और ऑलराउंडर खाता तक नहीं खोल पाए