/newsnation/media/media_files/2025/09/21/abhishek-sharma-haris-hauf-2025-09-21-23-42-29.jpg)
Abhishek Sharma Haris Hauf Photograph: (Social Media)
IND vs PAK: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के सुपर-4 मैच में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया है. पाकिस्तान के दिए 172 रनों के लक्ष्य को टीम इंडिया ने 7 गेंद शेष रहते 4 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. टीम इंडिया के जीत के हीरो अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल रहे. वहीं इस मैच में अभिषेक शर्मा और हरिस रऊफ आपस में भिड़ गए, जिसके बाद अंपायर को बीच में आना पड़ा.
आपस में भिड़े अभिषेक शर्मा और हरिस रऊफ
इस मैच में भारत के दोनों ओपनर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और शुभमन गिल (Shubman Gill) ने तूफानी शुरुआत की और पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. दोनों ने पहले विकेट के लिए 9.5 ओवर में ही 105 रन जोड़ लिए. वहीं इस दौरान अभिषेक शर्मा और पाकिस्तानी बॉलर हरिस रऊफ (Haris Hauf) आपस में भिड़ गए.
अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने टीम इंडिया की पारी की धमाकेदार शुरुआत की. अभिषेक ने पारी की पहली ही गेंद पर शाहीन शाह अफरीदी की गेंद पर छक्का जड़ दिया. इसके बाद अभिषेक और गिल ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की.वहीं भारत की पारी का पांचवा ओवर हरिस रऊफ लेकर आए. इस ओवर की आखिरी गेंद पर शुभमन गिल ने पुल शॉट मारा और गेंद चौके के लिए चली गई.
अंपायर को करना पड़ा बीच बचाव
इसके बाद हरिस रऊफ अभिषेक शर्मा से कुछ कहते और चिल्लाते नजर हुए नजर आते हैं. हरिस इस दौरान अभिषेक को उंगली भी दिखाते हैं. अभिषेक भी उन्हें हाथ के इशारे से जाने के लिए रहते हैं. तभी शुभमन गिल भी आ जाते हैं, लेकिन तब भी हरिस और अभिषेक एक दूसरे के बहुत करीब आ जाते हैं और एक दूसरे पर चिल्लाते नजर आते हैं. तभी अंपायर बीच में आते हैं और हरिस रऊफ को पकड़ कर उन्हें जाने के लिए कहते हैं. सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें अभिषेक हारिस को गाली देते हुए नजर आ रहे हैं.
gill and abhishek shown aukat to this porki haris rauf#INDvPAK#AsiaCuppic.twitter.com/0QByqZnNE0
— SouLKirmada (@BabluuuuOp) September 21, 2025
यह भी पढ़ें: IND vs PAK: पाकिस्तानी ओपनर ने किया 'राइफल' सेलिब्रेशन, वीडियो देख खौल जाएगा भारतीय फैंस का खून
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ अभिषेक शर्मा ने अर्धशतक लगाकर किया ऐसा सेलिब्रेशन, हर तरफ हो रही है चर्चा