AB De Villiers Century: साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स इन दिनों वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में खेल रहे हैं, जहां उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए बैक टू बैक दूसरा शतक जड़ दिया है. 41 वर्षीय दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने गुरुवार को इंग्लैंड चैंपियंस के खिलाफ 41 गेंदों में शतक जड़ा था और अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को सिर्फ 39 गेंदों में सेंचुरी बना ली.
एबी डिविलियर्स ने 39 गेंदों में जड़ा शतक
रविवार को लीड्स के हेडिंग्ले में ऑस्ट्रेलिया चैंपियन और साउथ अफ्रीका चैंपियन के बीच एक कांटे की टक्कर वाला मैच खेला गया. जहां, पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफ्रीकी टीम के स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोक दिया.
साउथ अफ्रीका चैंपियंस की पारी के 13वें ओवर की पहली गेंद पर चौके की मदद से डिविलियर्स ने लगातार अपना दूसरा शतक पूरा कर लिया. इसी ओवर की दूसरी, तीसरी और पांचवीं गेंद पर उन्होंने तीन और चौके और चौथी गेंद पर एक छक्का लगाया. इस तरह उन्होंने क्रीज पर रहते हुए कुल 46 गेंदों का सामना किया और 15 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 123 रन बनाए.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी जड़ा था शतक
360 के नाम से मशहूर एबीडी ने इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाने से एक ही दिन पहले यानि गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ भी तूफानी शतक ठोका था. तब उन्होंने 41 गेंदों में सेंचुरी लगाई थी. उस मैच में डिविलियर्स ने 51 गेंदों पर 116 रनों की तूफानी पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने 15 चौके और 7 छक्के जड़े थे.
बताते चलें, ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए मैच में साउथ अफ्रीका टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 242 रनों का टारगेट सेट किया था. जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 146 पर ही ऑलआउट हो गई. नतीजन, साउथ अफ्रीका ने 95 रन से मुकाबला जीत लिया.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: LIVE मैच में इंग्लैंड से हुई ऐसी गलती, जिसका फायदा उठाकर मैच ड्रॉ करा सकता है भारत
ये भी पढ़ें: Shubman Gill Century: मुश्किल घड़ी में आए शतक को शुभमन गिल ने ऐसे किया सेलिब्रेट, वायरल हो गया वीडियो