/newsnation/media/media_files/2025/08/01/south-africa-champions-2025-08-01-08-04-51.jpg)
South Africa Champions: लीजेंड्स लीग के फाइनल में पहुंची साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में किया परास्त Photograph: (X)
South Africa Champions: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के तहत बीते 31 जुलाई को दूसरा सेमीफाइनल खेला गया. जहां साउथ अफ्रीका चैंपियंस की टक्कर ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के साथ हुई. इस मैच को साउथ अफ्रीकी टीम ने जीत लिया.
रोमांचक मुकाबले में अफ्रीकी टीम ने कंगारुओं को महज एक रन से पराजित कर दिया. इसी के साथ वह डब्ल्यूसीएल के फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही. अब खिताब के लिए उनकी भिड़ंत पाकिस्तान के साथ होगी.
साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हराया
ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के खिलाफ सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका चैंपियंस के कप्तान एबी डिवलियर्स ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले खेलने आई इस टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 186 रनों का स्कोर खड़ा किया. मोर्ने वान विक ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 35 गेंदों पर ताबड़तोड़ 76 रन ठोके. जिसमें 7 चौके व 5 छक्के शामिल रहे.
उनके अलावा ओपनर जेजे स्मट्स ने भी 41 बॉल पर 57 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी पर नजर डालें तो पीटर सीडल ने चार ओवर में 30 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया निर्धारित ओवरों में 7 विकेट खोकर 185 रनों तक ही पहुंच सकी. डैन क्रिस्चन ने 49 रन जड़े. साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी पर नजर डालें तो वेन पार्नेल ने दो विकेट लिए.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: ओवल टेस्ट में टीम इंडिया के संकटमोचन बने करुण नायर, पहले दिन भारत ने बनाए 204/6
आखिरी गेंद पर हुआ विजेता का फैसला
यह मैच रोमांच से भरपूर रहा था. ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस को आखिरी ओवर में जीत के लिए 14 रनों की दरकार थी. रॉब क्विनी ने वेन पार्नेल की पहली गेंद पर शानदार छक्का लगाया. अब कंगारुओं को पांच गेंदों पर 8 रन चाहिए थे. अगली बॉल पर क्विनी ने सिंगल लिया. ओवर की तीसरी बॉल पर डैन क्रिस्चन ने दो रन बटोरे. अब तीन गेंदों पर ऑस्ट्रेलिया को पांच रन बनाने थे. अगली दो गेंदों पर दो रन बने.
फाइनल में पहुंचने के लिए आखिरी गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को 3 रनों की जरूरत थी. रॉब क्विनी इस गेंद से पहले रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गए. 20वें ओवर की अंतिम गेंद पर नए बैटर नाथन कूल्टर नाइल रन आउट हो गए. इसमें एबी डिविलियर्स का अहम योगदान रहा.
पार्नेल की बॉल पर क्रिस्चन ने लॉन्ग ऑन की तरफ शॉट खेला. जिसपर वह दो रन के लिए दौड़े. मगर वहां मौजूद डिविलियर्स ने गजब की फुर्ती दिखाई. उन्होंने गेंद जल्दी से लपक कर नॉन स्ट्राइक की तरफ थ्रो किया. गेंदबाज ने बॉल पकड़कर विकेटों पर दे मारी.
यहां देख सकते हैं वीडियो
AB & Parnell - the duo delivers once again!🙌🏻😍
— World Championship Of Legends (@WclLeague) July 31, 2025
South Africa takes the win in style!#wcl#wcl2025#worldchampionshipoflegends#cricket#cricket#southafricapic.twitter.com/EzehltEcdT
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: अंपायर कुमार धर्मसेना ने ऐसा क्या किया इशारा कि खड़ा हो गया विवाद, वीडियो देख समझ जाएंगे