/newsnation/media/media_files/2025/05/15/sPvROrlBrhfS5MfGFiFS.jpg)
Virat Kohli: 'मैं उसे पसंद नहीं करता था', विराट कोहली को लेकर एबी डिविलियर्स ने दिया चौंकाने वाला बयान Photograph: (X)
Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया. उनका ये फैसला काफी अचानक आया. जिससे तमाम फैंस हैरान रह गए. कोहली अब केवल वनडे क्रिकेट खेलेंगे. इसके अलावा वह आईपीएल में आरसीबी के साथ बने रहेंगे.
बीते दिन आईसीसी ने सोशल मीडिया पर विराट को लेकर एक खास वीडियो साझा किया. जिसमें एबी डिविलियर्स ने उन्हें लेकर काफी सारी बातें की. इस दौरान डिविलियर्स ने स्वीकारा कि वह पहले विराट कोहली को पसंद नहीं करते थे.
डिविलियर्स ने दिया चौंकाने वाला बयान
हाल ही में एबी डिविलियर्स ने आईसीसी को एक इंटरव्यू दिया. जिसमें वह आरसीबी के अपने साथी खिलाड़ी विराट कोहली पर बात करते हुए दिखे. इस दौरान उनका कहना था कि शुरुआती दिनों में जब वह कोहली को नहीं जानते थे, तब उन्हें ज्यादा पसंद नहीं करते थे.
इसके पीछे साउथ अफ्रीका ने वजह भी बताई. डिविलियर्स के मुताबिक विराट के विरुद्ध खेलना काफी चुनौतीपूर्ण था. वह मैदान पर बहुत प्रतिस्पर्धी होते थे. एबी डिविलियर्स ने बताया कि जब बाद में वह आरसीबी के लिए खेलने लगे, तो दोनों में दोस्ती हो गई.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: रोहित-विराट जैसे अच्छे कप्तान बन सकत हैं जसप्रीत बुमराह, एग्रेसन में भी नहीं हैं कम
पूर्व क्रिकेटर ने इंटरव्यू में कही ये बात
"विराट मेरा क्रिकेट वाला भाई है. जब मैंने उसे जाना, तब मैं उसे धीरे-धीरे काफी पसंद करने लगा. उसके विरुद्ध खेलना बहुत मुश्किल है. तो जब मैं उसे नहीं जानता था, तब मैं उसे पसंद नहीं करता था. क्योंकि वह बहुत बेहतरीन व प्रतिस्पर्धी था. वह बिल्कुल मेरी ही तरह था. मैं भी फील्ड पर बहुत प्रतिस्पर्धी होता था. हमें जीतना बहुत पसंद है. और हमें टीम के लिए अपना सब कुछ झोंक देना बेहद पसंद है."
"अगर कोई हमें चैलेंज करता है, तो हमारा आक्रामक रवैया निकलकर सामने आता है. फिर मैंने विराट को आरसीबी में खेलते हुए जाना. हम फैमिली फ्रेंड्स बन गए. हम भाई की तरह बन गए. जब हम साथ खेलते थे, तो एक दूसरे को बहुत अच्छे से समझते थे. उसके साथ बिताए एक एक पल को मैं इंजॉय करता हूं."
यहां देखें वीडियो:
ये भी पढ़ें: IPL 2025: आरसीबी के लिए खुशखबरी, टीम के साथ जुड़ा ये साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी, हेजलवुड को करेगा 11 में रिप्लेस