IND vs ENG: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के समापन के बाद भारतीय टीम जून में ही इंग्लैंड दौरे पर जाएगी. जहां भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए अभी टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन इससे पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास से लिया है. अब फैंस के मन में कई सवाल है. सबसे बड़ा सवाल यह है कि टेस्ट में टीम इंडिया की कमान कौन संभालेगा. कुछ दिग्गज क्रिकेटर और फैंस का मानना है कि जसप्रीत बुमराह को टीम की कमान सौंपी जानी चाहिए.
जसप्रीत बुमराह से खौफ खाते हैं बल्लेबाज
जसप्रीत बुमराह टेस्ट में दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज हैं. बुमराह की यॉर्कर गेंद की तोड़ किसी बल्लेबाज के पास नहीं होती है. बुमराह भारत में ही नहीं बल्कि विदेशी मैदानों पर भी धमाल मचा चुके हैं. बुमराह को खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होता है. बुमराह सिर्फ विकेट की नहीं लेते बल्कि रन भी नहीं देते हैं. यहीं वजह है कि वो मौजूदा वक्त में दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं.
बुमराह ने कप्तानी में दिलाई भारत को जीत
जसप्रीत बुमराह टेस्ट में टीम इंडिया की कमान भी संभाल चुके हैं. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने जीत भी हासिल किया है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पहले मैच में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में बुमराह ने टीम इंडिया की कप्तानी की थी. ऑस्ट्रेलिया के पर्थ के मैदान पर खेले गए इस मैच में भारत ने 295 रनों से जीत हासिल की थी. इस मैच में बुमराह ने 8 विकेट चटकाए थे और टीम को जीत दिलाने में अबम भूमिका निभाई थी. बुमराह ने इस मैच के पहली पारी में ही 5 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम को बैकफूट पर ढकेल दिया था.
रोहित और विराट जैसा एग्रेशन भी दिखाते हैं बुमराह
जसप्रीत बुमराह ऐसे तो शांत स्वभाव के नजर आते हैं, लेकिन कभी-कभी मैदान पर विकेट लेने के बाद उनका उनका एग्रेशन देखने लायक होता है. बॉर्डर गावस्कर में बुमराह काफी एग्रेशन में नजर आए थे. हालांकि बुमराह को टेस्ट की कप्तानी मिलेगी या नहीं इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. रिपोर्ट्स की माने तो शुभमन गिल को BCCI कप्तान बनने पर विचार कर रही है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: WTC Final की वजह से फंसा आईपीएल का पंच, सबसे ज्यादा RCB-MI और PBKS-DC को लगेगा बड़ा झटका
यह भी पढ़ें: Virat Kohli: 'ये किस लाइन में आ गए', प्रेमानंद महाराज के यहां डिजिटल माला फेरते दिखे कोहली, फैंस का रिएक्शन मजेदार