IPL 2025: आरसीबी के लिए खुशखबरी, टीम के साथ जुड़ा ये साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी, हेजलवुड को करेगा 11 में रिप्लेस

IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए एक अच्छी खबर आई है. साउथ अफ्रीका के धुरंधर पेसर टीम के साथ जुड़ गए हैं. वह केकेआर के खिलाफ मुकाबले में नजर आ सकते हैं.

IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए एक अच्छी खबर आई है. साउथ अफ्रीका के धुरंधर पेसर टीम के साथ जुड़ गए हैं. वह केकेआर के खिलाफ मुकाबले में नजर आ सकते हैं.

author-image
Raj Kiran
एडिट
New Update
Good news for RCB South African pacer joins the team for the remaining matches of ipl 2025

IPL 2025: आरसीबी के लिए खुशखबरी, टीम के साथ जुड़ा ये साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी, हेजलवुड को करेगा 11 में रिप्लेस Photograph: (X)

IPL 2025: आरसीबी इस समय आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहुंचने की लड़ाई लड़ रही है. रजत पाटीदार की अगुवाई वाली टीम लगभग अंतिम-4 में पहुंच ही गई है. भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण को करीब दस दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया था.

Advertisment

जिसके चलते कई विदेशी खिलाड़ी अपने वतन लौट गए थे. इसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के भी कई प्लेयर शामिल थे. उनमें से एक टीम के साथ दुबारा जुड़ गए हैं. साउथ अफ्रीका के ये तेज गेंदबाज अंतिम-11 में जोश हेजलवुड को रिप्लेस करेंगे. 

आरसीबी के लिए अच्छी खबर

इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां संस्करण एक छोटे से ब्रेक के बाद 17 मई से दुबारा शुरू हो रहा है. इस दिन आरसीबी और केकेआर के बीच मुकाबला खेला जाएगा. प्लेऑफ के लिहाज से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए यह मैच काफी अहम रहेगा.

मुकाबले से पहले इस टीम के लिए एक खुशखबरी आई है. साउथ अफ्रीका के धाकड़ तेज गेंदबाज लुंगी नगिदी भारत आ गए हैं. साथ ही वह इस टीम के साथ दुबारा जुड़ गए हैं. आईपीएल 2025 के बचे हुए मैचों में वह बेंगलुरु की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल 2025 को लेकर BCCI ने लिया बड़ा फैसला, बदल दिया ये नियम

इस वजह से लौटे थे अपने वतन

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच आईपीएल 2025 में खेल रहे कई सारे विदेशी खिलाड़ी अपने वतन लौट गए थे. उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से यह बड़ा कदम उठाया था. यही वजह है कि आरसीबी के तेज गेंदबाज लुंगी नगिदी साउथ अफ्रीका चले गए थे. बाकी विदेशी खिलाड़ियों की तरह उनके वापस लौटने पर भी सवालिया निशान लगा हुआ था. हालांकि अब ये 29 वर्षीय पेसर दुबारा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खेमे में शामिल हो गए हैं. 

जोश हेजलवुड की लेंगे जगह

लुंगी नगिदी आरसीबी की प्लेइंग इलेवन में जोश हेजलवुड की जगह ले सकते हैं. ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज चोट की वजह से आईपीएल 2025 से बाहर हो सकते हैं. फिलहाल उन्हें लेकर कोई अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. नगिदी इससे पहले सीएसके के खिलाफ मुकाबले में हेजलवुड की जगह खेले थे. इस मैच में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था. राइट आर्म पेसर ने चार ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे. 

 

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: रोहित-विराट जैसे अच्छे कप्तान बन सकत हैं जसप्रीत बुमराह, एग्रेसन में भी नहीं हैं कम

IPL 2025 ipl rcb indian premier league Lungi Ngidi Josh Hazlewood इंडियन प्रीमियर लीग
      
Advertisment