/newsnation/media/media_files/2025/09/10/sanju-samson-2025-09-10-17-27-21.jpg)
Asia Cup: आकाश चोपड़ा ने बनाई भारत की प्लेइंग 11, संजू सैमसन समेत इन धुरंधरों को किया बाहर Photograph: (X)
Asia Cup: यूएई के खिलाफ भारत एशिया कप 2025 का अपना पहला मैच खेलने उतरेगी. जिसका आयोजन 10 सितंबर को दुबई में होगा. इस बड़े मुकाबले के लिए भारत के स्टार कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपनी प्लेइंग इलेवन चुनी है. उन्होंने संजू सैमसन को अपने 11 में जगह नहीं दी है. आकाश ने विकेटकीपर बैटर की भूमिका में जितेश शर्मा को चुना है. इसके अलावा टीम में शिवम दुबे को ऑलराउंडर के तौर पर रखा है.
आकाश चोपड़ा ने चुनी अपनी 11
आकाश चोपड़ा ने बुधवार 10 सितंबर को शाम 5 बजे अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक खास पोस्ट साझा किया. जिसमें उन्होंने यूएई के खिलाफ मैच के लिए भारत का संभावित 11 जारी किया. उन्होंने अपने 11 बैटर के तौर पर अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव को जगह दी. वहीं जितेश शर्मा विकेटकीपर बैटर हैं.
हार्दिक पांड्या व शिवम दुबे दो तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं. वहीं अक्षर पटेल स्पिन ऑलराउंडर हैं. वरुण चक्रवर्ती प्रमुख स्पिनर के तौर पर हैं. वहीं आकाश चोपड़ा ने पेस डिपार्टमेंट में जसप्रीत बुमराह व अर्शदीप सिंह को शामिल किया.
ये भी पढ़ें: IND vs UAE: 'हम इसे बड़ा मैच नहीं मानते', भारत के खिलाफ टक्कर से पहले यूएई के कप्तान ने दिया ये बयान
इन धुरंधरों को नहीं दी जगह
पिछले कुछ समय से संजू सैमसन को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं कि उन्हें एशिया कप के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी या नहीं. आकाश चोपड़ा ने 30 वर्षीय खिलाड़ी को अपनी प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी है. उनका कहना है कि शुभमन गिल को उपकप्तान के तौर पर स्क्वॉड में शामिल किया गया है. जो हर हाल में खेलेंगे. जिसके चलते संजू के दरवाजे बंद हो गए.
आकाश ने चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को भी नहीं रखा. उनका मानना है कि मॉडर्न डे टी20 क्रिकेट में टीमें आठ नंबर तक बैटिंग चाहती हैं. इसके अलावा रिंकू सिंह की जगह उन्होंने शिवम दुबे को जगह दी. इसके पीछे उन्होंने कारण बताया कि दुबे गेंदबाजी में भी उपयोगी हो सकते हैं.
संभावित प्लेइंग XI इस प्रकार है
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह व अर्शदीप सिंह,
यहां देख सकते हैं पोस्ट
My Indian XI for the game vs the UAE
— Aakash Chopra (@cricketaakash) September 10, 2025
1. Abhishek
2. Gill
3. SKY
4. Tilak
5. Hardik
6. Jitesh
7. Dubey
8. Axar
9. Varun
10. Bumrah
11. Arshdeep
No place for Samson because Gill is picked not just as a batter but as a VC. He plays. And that shuts the door for Sanju.
No Kuldeep…
ये भी पढ़ें: ICC Rankings: वनडे के बाद अब टी20 में भी नंबर-1 ऑलराउंडर बनने के करीब सिकंदर रजा, रैंकिंग में हुआ जबरदस्त फायदा