/newsnation/media/media_files/2025/09/15/ind-vs-pak-2025-09-15-15-14-00.jpg)
भारत को जीतता देख, पाकिस्तानी फैन ने बदल लिया पाला, टीम इंडिया की जीत का मनाने लगा जश्न, वायरल हुआ वीडियो Photograph: (X)
भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया एशिया कप का मैच एकतरफ रहा. टीम इंडिया ने सात विकेटों से मैच अपनी झोली में डाल लिया. इस मैच में पाकिस्तानी बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों ने भी निराश किया. यही वजह रही कि उनकी टीम को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी.
स्टेडियम में मौजूद एक पाकिस्तानी दर्शक ने अपनी टीम को हारता देख टीम इंडिया की जर्सी पहन ली. इसके बाद उसने जमकर जश्न मनाया. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
पाकिस्तानी फैन निकला दल बदलू
सोशल मीडिया के प्लैटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. ये भारत-पाकिस्तान एशिया कप मुकाबले से जुड़ा हुआ है. इस वीडियो को 'पठान भाई' नाम के यूजर ने शेयर किया है. इसमें एक पाकिस्तानी फैन नजर आ रहा है. जो लाइव मैच के दौरान टीम इंडिया की जर्सी पहनते हुए नजर आ रहा है. इसके बाद उसने स्टेडियम में बज रहे गाने पर जमकर डांस किया.
उसके साथ एक और शख्स ने ठुमके लगाए. उस पाकिस्तानी शख्स के चेहरे पर काफी खुशी थी. वीडियो के आखिर में उसने दोनों हाथों से 'थम्स अप' किया. इस वीडियो को अब तक 3 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: टीम इंडिया पर पाकिस्तान से हाथ न मिलाने के लिए लगेगा जुर्माना? जानें क्या कहता है नियम
लोगों ने कमेंट्स में कही ऐसी बातें
इस वीडियो के नीचे कमेंट्स में 'आशीष मेहता' नाम के यूजर ने लिखा, "पाकिस्तानी होने पर भी दिल तो अखंड भारत वाला ही है". वहीं 'अनफिल्टरिफ' का कहना था, "पार्टी बदल लिया साला". एक तीसरे यूजर राघवेंद्र प्रताप ने कमेंट किया, "इसे देखो भाई. पाकिस्तानी ऐसे ही भारतीय बनके घूमते हैं बाहर". 'कश्मीरी फैक्ट' नाम के यूजर ने लिखा, "आखिर भारत की ही पैदाइश है".
ऐसा रहा मुकाबले का स्कोरकार्ड
मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो पहले खेलकर पाकिस्तान ने 20 ओवर में 127 रनों का स्कोर खड़ा किया. 128 रनों के लक्ष्य को टीम इंडिया ने 16वें ओवर में ही हासिल कर लिया. हार के साथ पाकिस्तानी टीम के सुपर-4 में पहुंचने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है.
यहां देख सकते हैं रिएक्शन
Pakistani hone do Dil to Akhand Bharat vala hi hai
— Ashish Mehta (@Ashish04795190) September 15, 2025
Party bdl liya sala
— unfiltarif (@unfiltarif) September 15, 2025
@iamAhmadhaseeb ye bhadwa ko dekho bhai .. pakistan aise hi indian ban ke ghumte h bahar
— raghvendra pratap (@raghavgopisingh) September 15, 2025
✅Akhir India ki hi Paidaish hai🤣
— KashmirFact (@Kashmir_Fact) September 15, 2025
ये भी पढ़ें: 'ये कोई पोपट टीम है', सुनील गावस्कर ने पाकिस्तान की जमकर उड़ाई खिल्ली, पड़ोसियों की हार पर कही ये बात