/newsnation/media/media_files/2025/06/22/brett-lee-2025-06-22-15-22-32.jpg)
मुंबई का नन्हा ब्रेट ली इंस्टाग्राम पर मचा रहा है धूम, घातक यॉर्कर डालने में माहिर, उम्र महज इतनी Photograph: (Ig)
दुनिया के बेहतरीन बॉलिंग एक्शन वाले खिलाड़ियों की बात होगी, तो ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रेट ली का नाम निर्विवाद रूप से टॉप-5 में मौजूद होगा. 48 वर्षीय दिग्गज ने अपने गेंदबाजी एक्शन के लिए विश्व क्रिकेट में काफी मशहूर हैं.
दुनियाभर में कई युवा क्रिकेटरों ने उनकी गेंदबाजी की नकल जरूर की होगी. उसी कड़ी में मुंबई का एक नन्हा क्रिकेटर ब्रेट ली जैसी गेंदबाजी करके खूब सुर्खियां बटोर रहा है. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है.
नन्हा ब्रेट ली हुआ वायरल
इंस्ट्रागाम पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें एक नन्हा क्रिकेटर ब्रेट ली सरीखे गेंदबाजी कर रहा है. उसका नाम अर्पण पारिख है. वह मुंबई का रहने वाला है. इस नन्हे खिलाड़ी की उम्र महज सात साल है. उसके इंस्टाग्राम हैंडल का नाम 'आरव 160 केपीएच' है. अर्पण के करीब 35 हजार फॉलोअर्स हैं. अर्पण पारिख के इंस्टा बायो में उसका डेट ऑफ बर्थ 9 नवंबर, 2017 है.
पारिख का सपना डीविलियर्स जैसा बैटर और ब्रेट ली जैसा बॉलर बनने का है. साथ ही वह विराट कोहली और आरसीबी का बहुत बड़ा प्रशंसक है. इसका जिक्र अर्पण ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर किया हुआ है.
ये भी पढ़ें: SL vs BAN टेस्ट में बने 1,337 रन, फिर भी नहीं हो पाया विजेता का फैसला, 273 ठोकने वाला खिलाड़ी बना प्लेयर ऑफ द मैच
यॉर्कर फेंकने की ताकत
अर्पण पारिख जिसकी उम्र महज सात साल है, उसका बॉलिंग हूबहू एक्शन ब्रेट ली की तरह है. इस वजह से लोग उसे बेहद पसंद कर रहे हैं. नन्हे क्रिकेटर का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर काफी वायरल हुआ. इस वीडियो में उसने अपने एक हमउम्र बल्लेबाज को बेहतरीन यॉर्कर डाला.
जिसपर वह पूरी तरह बीट हो गया. लोगों ने कमेंट्स में इसके लिए अर्पण की जमकर तारीफ की. इस वीडियो को अब तक 6 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं 1500 से ज्यादा लोगों ने कमेंट कर उसकी हौसला अफजाई की.
ऐसा रहा ब्रेट ली का करियर
ब्रेट ली ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल तेज गेंदबाजों में से एक हैं. उन्होंने अपने करियर में 322 इंटरनेशनल मैच खेले. जिसमें राइट आर्म पेसर ने 418 विकेट हासिल किए.
यहां देख सकते हैं वीडियो
ये भी पढ़ें: मैक्सवेल ने लगाया छक्का, स्टेडियम में मौजूद शख्स ने शानदार कैच से लूटी महफिल, जमकर वायरल हो रहा है ये वीडियो