IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत के 5 हीरो, किया एक से बढ़कर एक प्रदर्शन

IND vs PAK: एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले मुकाबले को भारत ने ... विकेट से जीतकर अपने नाम कर लिया. आइए आपको भारत की जीत के हीरोज के बारे में बताते हैं.

IND vs PAK: एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले मुकाबले को भारत ने ... विकेट से जीतकर अपने नाम कर लिया. आइए आपको भारत की जीत के हीरोज के बारे में बताते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
5 heroes of Team Indias victory against pakistan during ind vs pak match in asia cup 2025

5 heroes of Team Indias victory against pakistan during ind vs pak match in asia cup 2025 Photograph: (social media)

IND vs PAK: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच एक हाईवोल्टेज मुकाबला खेला गया. इस मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने आई पाकिस्तान की टीम ने 128 रनों का लक्ष्य तय किया. इस लक्ष्य को भारतीय टीम ने 15.5 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया और 7 विकेट से जीत अपने नाम की. इस जीत में भारत के कुछ खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा, जो इस मैच के हीरो भी रहे. तो आइए इस आर्टिकल में आपको भारत के उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने इस मैच में भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

Advertisment

पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के जीत के 5 हीरो

हार्दिक पांड्या

भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने 3 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 34 रन खर्च करके 1 विकेट हासिल किया. मगर, भारत का ये पहला विकेट पाकिस्तान की पारी की पहली ही गेंद पर आया, जिसके बाद पाक टीम दबाव में आ गई और फिर भारतीय बॉलर्स ने उन्हें 127 पर ही रोक लिया. इसलिए हार्दिक पांड्या टीम इंडिया की जीत के बड़े हीरो रहे.

अक्षर पटेल

भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने कमाल का स्पेल फेंका, जिसमें उन्होंने 4 ओवर में 18 रन खर्च किए और 2 विकेट हासिल कर लिए. अक्षर ने 4.50 की इकोनॉमी से रन दिए और वह एक मैच विनिंग प्रदर्शन किया.

कुलदीप यादव

यूएई के खिलाफ 4 विकेट लेने वाले कुलदीप यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने अपने स्पेल के 4 ओवरों में सिर्फ 18 रन दिए और 3 विकेट झटक लिए. 

अभिषेक शर्मा

गेंदबाजों के बाद जब बारी बल्लेबाजों की आई, तो वो भी पीछे नहीं रहे. सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा भी भारत की जीत के हीरो हैं, क्योंकि उन्होंने तेज शुरुआत कर भारत के लिए जीत का मंच तैयार कर दिया था. अभिषेक ने 238.46 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की, जहां 13 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 31 रन की पारी खेली.

सूर्यकुमार यादव

आखिर में कप्तान सूर्यकुमार यादव के छक्के के साथ मैच खत्म हुआ. सूर्या ने अपने जन्मदिन पर मानो पूरे भारत देश को जीत का तोहफा दिया. सूर्यकुमार यादव ने 37 गेंदों पर 5 चौके और 1 छक्कों की मदद से 47 रनों की पारी खेली. उनकी कप्तानी पारी ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई.

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: भारत की आक्रामक शुरुआत, शुरुआती 2 ओवर में ही झटक लिए पाकिस्तान के 2 विकेट

ये भी पढ़ें: वनडे टीम में रोहित-कोहली नहीं शामिल, BCCI ने किया ऑस्ट्रेलिया ए सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान

India vs Pakistan IND vs PAK sports news in hindi cricket news in hindi hardik pandya surya-kumar-yadav abhishek sharma Asia Cup 2025 एशिया कप भारत-पाकिस्तान
Advertisment