Vijay Hazare Trophy में रचा गया एक और इतिहास, पहली बार हुआ ये कारनामा

Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के सीजन में बल्लेबाज बल्ले से खूब धमाल मचा रहे हैं. इस सीजन लिस्ट ए क्रिकेट के कई रिकॉर्ड टूट गए हैं.

Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के सीजन में बल्लेबाज बल्ले से खूब धमाल मचा रहे हैं. इस सीजन लिस्ट ए क्रिकेट के कई रिकॉर्ड टूट गए हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Krunal Pandya

Krunal Pandya

Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में बुधवार को बड़ौदा और हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला गया था, जिसे बड़ौदा की टीम ने 37 रनों से अपने नाम किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ौदा ने 4 विकेट पर 417 रनों का स्कोर खड़ा किया. टारगेट का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम भी 380 रनों के स्कोर तक पहुंच गई थी. इस मैच में दोनों टीमों की तरफ से कुल 5 शतक निकले हैं. 

Advertisment

लिस्ट ए क्रिकेट में पहली बार एक मैच में लगे 5 शतक

बड़ौदा की ओर से नित्या पांड्या, अमित पासी और क्रुणाल पांड्या ने शतक लगाया. जबकि हैदराबाद के लिए प्रग्नाय रेड्डी और अभिरथ रेड्डी ने शतक लगाया. इस तरह से मैच में कुल 5 शतक लगे. बता दें कि लिस्ट ए क्रिकेट में पहली बार ऐसा हुआ है, जब किसी एक मैच में कुल 5 शतक लगे हैं. इससे पहले लिस्ट ए क्रिकेट में कभी ये नजारा देखने को नहीं मिला. 

बड़ौदा के 3 प्लेयर्स ने लगाए शतक

बड़ौदा के लिए नित्या पांड्या और अमित पासी ओपनिंग करने उतरे थे. दोनों ने शानदार शुरुआत की और शतक जड़ दिया. दोनों ओपनर खिलाड़ियों के बीच पहले विकेट के लिए 230 रनों की साझेदारी हुई. अमित पासी ने 93 गेंदों पर 127 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 12 चौके 7 छक्के लगाए. वहीं दूसरी नित्या पांड्या ने 110 गेंदों पर 122 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और एक छक्के लगाए.

यह भी पढ़ें:  वैभव सूर्यवंशी अब इस टीम के खिलाफ भारत की करेंगे कप्तानी, यहां देखें पूरा शेड्यूल

इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे क्रुणाल पांड्या ने शतक लगाया. उन्होंने 63 गेंदों पर 109 रनों की पारी खेली, जिसमें 18 चौके और एक छक्का शामिल है. इन खिलाड़ियों के दम पर बड़ौदा की टीम ने 4 विकेट पर 417 रनों स्कोर खड़ा किया.  

हैदराबाद के लिए प्रग्नाय रेड्डी और अभिरथ रेड्डी ने लगाया शतक

वहीं टारगेट का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम के लिए प्रग्नाय रेड्डी और अभिरथ रेड्डी ने शानदार शतक लगाया, लेकिन ये दोनों प्लेयर टीम को जीत के करीब पहुंचाकर आउट हो गए, जिसके बाद हैदराबाद की टीम लड़खड़ा गई और पूरी टीम 49.5 ओवरों में 380 रनों पर सिमट गई. अभिरथ ने 90 गेंदों पर 130 रनों की पारी खेली. जबकि प्रग्राय 98 गेंदों पर 113 रन बनाए. 

यह भी पढ़ें:  IND vs NZ: भारत में इतने साल से कोई ODI मैच नहीं जीता न्यूजीलैंड, टीम इंडिया का घर में रहा है दबदबा

Vijay Hazare Trophy
Advertisment