/newsnation/media/media_files/2025/09/07/asia-cup-2025-09-07-14-09-51.jpg)
Asia Cup: एशिया कप से पहले जान लें टूर्नामेंट से जुड़े ये 5 बड़े रिकॉर्ड Photograph: (X)
Asia Cup: यूएई में होने वाले एशिया कप 2025 की मंगलवार, 9 सितंबर से शुरुआत होने वाली है. पहला मुकाबला ओमान और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा. टूर्नामेंट का फाइनल 28 सितंबर को होगा. एशिया कप का इतिहास काफी पुराना है. पहली बार यह 1984 में आयोजित किया गया था. भारत ने सबसे ज्यादा 8 बार खिताब जीता है. आइए इस टूर्नामेंट से जुड़े 5 बड़े रिकॉर्ड पर नजर डाल लेते हैं.
एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी
एशिया कप के इतिहास में वनडे फॉर्मैट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के सनथ जयसूर्या के नाम है. पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने 25 मैच खेलकर 1220 रन बनाए। जिसमें 6 शतक व 3 अर्धशतक शामिल है. भारत की तरफ से सचिन तेंदुलकर (971) ने एशिया कप में सबसे ज्यादा रन जड़े हैं.
ये भी पढ़ें: मोईन अली की करिश्माई गेंद पर हुए क्लीन बोल्ड, निकोलस पूरन रह गए हक्के बक्के, वायरल हुआ ये वीडियो
एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला खिलाड़ी
एशिया कप के इतिहास में वनडे फॉर्मैट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के ही मुथैया मुरलीधरन के नाम दर्ज है. जिन्होंने 24 मैच खेलकर 30 विकेट हासिल किए. भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा पहले नंबर पर हैं. जिनके 20 मैचों में 25 विकेट हैं.
एशिया कप में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाला खिलाड़ी
एशिया कप के इतिहास में वनडे फॉर्मैट में सबसे ज्यादा शतक बनाने का कीर्तिमान श्रीलंका के सनथ जयसूर्या ने बनाया है. जिन्होंने 25 मैचों में 6 शतक ठोके. भारत की तरफ से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 4 सेंचुरी लगाई है.
एशिया कप में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने वाला खिलाड़ी
एशिया कप के इतिहास में वनडे फॉर्मैट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड कुमार संगकारा के नाम है. श्रीलंका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने 24 मैचों में 12 सैंकड़े जड़े हैं. भारत के लिए रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 28 मैचों में 10 फिफ्टी ठोकी है.
एशिया कप में सबसे ज्यादा औसत वाला खिलाड़ी
एशिया कप के इतिहास में वनडे फॉर्मैट में सबसे ज्यादा औसत वाले खिलाड़ी पाकिस्तान के फवाद आलम हैं. जिन्होंने 4 मैचों में 251 के औसत से 251 रन ठोके. भारत के लिए केएल राहुल का औसत सबसे ज्यादा है. राहुल ने पांच मैचों में 76.33 के औसत से 229 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें: Rinku Singh: एशिया कप खेलने के लिए यूएई गए रिंकू सिंह, इधर यूपी टी20 लीग के फाइनल में हार गई उनकी टीम