डबलिन में बीते 8 अगस्त को आयरलैंड वूमेन और पाकिस्तान वूमेन तीन टी20 मैचों की श्रृंखला के तहत दूसरे मुकाबले में एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरी. इस मैच में आयरलैंड की टीम विजेता रही. पाकिस्तान टीम को लगातार दूसरे मुकाबले में शिकस्त का सामना करना पड़ा. जिसके साथ उन्होंने इस श्रृंखला को 2-0 से गंवा दिया है. दूसरा मैच कांटे की टक्कर का हुआ था. आखिरी गेंद पर आयरिश टीम बाजी पलटने में कामयाब रही.
आयरलैंड ने जीता दूसरा टी20
इस मैच में पाकिस्तान वूमेन टॉस जीतने में सफल रही. कप्तान फातिमा सना ने पहले बल्लेबाजी चुनी. पहले खेलने आई पाकिस्तान टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 168 रनों का स्कोर खड़ा किया. टीम के लिए सबसे ज्यादा रन ओपनर शवाल जुलफिकार ने बनाए. उन्होंने 27 गेंदों का सामना करके 33 रन बनाए. नतालिया परवेज ने भी 31 रनों का योगदान दिया.
आयरलैंड के लिए कारा मरै ने 4 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. 169 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई आयरिश टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. उन्होंने अपने तीन विकेट महज 35 के स्कोर पर गंवा दिए. ओर्ला प्रेंडरगस्ट ने 34 बॉल पर ताबड़तोड़ 51 रन ठोके. वहीं लौरा डेलनी ने भी 42 रन बनाए. रेबेका स्टोकेल के बल्ले से 16 गेंदों पर 34 रन आए. मेजबान टीम ने आखिरी बॉल पर 4 विकेट रहते बाजी मार ली.
ये भी पढ़ें: Babar Azam: 'पूरी कोशिश की पाकिस्तान को हराने की', शानदार पारी खेलकर भी क्यों ट्रोल हुए बाबर आजम?
आखिरी गेंद पर मारी बाजी
आयरलैंड ने आखिरी गेंद पर पाकिस्तान के जबड़े से मैच छीन लिया. चेज करते हुए 19.5 ओवर तक उनका स्कोर 6 विकेट पर 165 रन था. लास्ट बॉल पर जीत के लिए इस टीम को 4 रनों की दरकार थी. गेंद सादिआ इकबाल के हाथों में थी. वहीं क्रीज पर आठवें नंबर की बैटर जेन मैगुइरे थीं. सादिआ ने दाएं हाथ की बल्लेबाज को फुल टॉस डाली. जिसपर जेन ने सामने की तरफ शानदार छक्का लगाकर अपनी टीम को रोमांचक जीत दिला दी.
यहां देख सकते हैं वीडियो
ये भी पढ़ें: Pakistan: वेस्टइंडीज के हाथों हारते हारते बचा पाकिस्तान, गिरते पड़ते जीता पहला वनडे, 22 साल का खिलाड़ी रहा हीरो