राहुल गांधी का सोशल मीडिया पोस्ट महाराष्ट्र की वास्तविकता को दर्शाता है : नाना पटोले
'विपक्ष हार का बहाना ढूंढ रहा है', चुनाव आयोग से महागठबंधन के नेताओं की मुलाकात पर चिराग पासवान का कटाक्ष
राजस्थान के उदयपुर में ट्रांसजेंडर अधिकारों पर कार्यशाला, हेल्पलाइन और पहचान पत्र की मांग
मेंटर सरोज खान को याद कर इमोशनल हुए अहमद खान, बोले - ‘वह मां जैसी थीं’
सावन विशेष : महादेव को क्यों प्रिय है भांग, आक और धतूरा? ‘नीलकंठ’ से है कनेक्शन
दिल्ली सरकार की बड़ी पहल, आम लोगों की परेशानियों को देखते हुए caqm को लिखा पत्र
योगी सरकार का बड़ा कदम, उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन का होगा गठन
यूपी के खेल मंत्री ने की प्रो वॉलीबॉल लीग की ट्रॉफी लॉन्च, देश में पहली बार आयोजित हो रहा टूर्नामेंट
अजित कुमार हत्याकांड : मुख्य गवाह ने पुलिस सुरक्षा मांगी, डीजीपी को लिखा पत्र

37 साल पहले आज ही के दिन भारत ने जीता था पहला विश्‍व कप, कपिल देव थे कप्‍तान

दिन भी वही था और मैदान भी, बस अंतर था तो फॉर्मेट का और 51 वर्षों का. भारत ने 25 जून 1932 को लार्ड्स में टेस्ट क्रिकेट में डेब्‍यू किया था और इसी दिन 1983 को वह एकदिवसीय क्रिकेट में विश्व चैंपियन बना था.

दिन भी वही था और मैदान भी, बस अंतर था तो फॉर्मेट का और 51 वर्षों का. भारत ने 25 जून 1932 को लार्ड्स में टेस्ट क्रिकेट में डेब्‍यू किया था और इसी दिन 1983 को वह एकदिवसीय क्रिकेट में विश्व चैंपियन बना था.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
kapil5

कपिल देव फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

दिन भी वही था और मैदान भी, बस अंतर था तो फॉर्मेट का और 51 वर्षों का. भारत ने 25 जून 1932 को लार्ड्स में टेस्ट क्रिकेट में डेब्‍यू किया था और इसी दिन 1983 को वह एकदिवसीय क्रिकेट में विश्व चैंपियन (World Winning Team India) बना था. सीके नायडू (CK Naidu) की अगुवाई में भारतीय टीम जब अपना पहला टेस्ट मैच खेलने के लिए उतरी थी तो उसने तीन दिन में मैच गंवाने के बावजूद इंग्लैंड को कड़ी टक्कर दी थी. मैच में अगर अंतर पैदा किया था तो इंग्लैंड के कप्तान डगलस जार्डिन ने जो भारत में जन्में थे जिस कारण एक बार उन्हें भारतीय टीम की कमान सौंपने की चर्चा भी चली थी. डगलस जार्डिन ने उस मैच में 79 और 85 रन की पारियां खेली थी और भारत 158 रन से हार गया था. 

Advertisment

यह भी पढ़ें ः PCB की रिपोर्ट के अगले ही दिन कोरोना पॉजिटिव से निगेटिव हो गए हफीज, जानिए कैसे हुआ यह जादू

दूसरी तरफ कपिल देव की अगुवाई में भारतीय टीम पहली बार जब विश्व कप फाइनल खेलने के लिए उतरी थी तो किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि वह चैंपियन बन पाएगी. भारतीय टीम जब 183 रन पर आउट हो गई तो यह विश्वास और पक्का हो गया लेकिन भारत के मध्यम गति के गेंदबाजों के सामने वेस्टइंडीज की टीम 140 रन पर आउट हो गई. अगर अपने पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम 189 और 187 रन पर आउट हो गई थी तो अपने पहले वनडे विश्व कप फाइनल में भी 183 रन से आगे नहीं बढ़ पाई थी. कपिल देव ने वेस्टइंडीज की पारी शुरू होने से पहले अपने साथियों से कहा था, मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि अगले तीन घंटों का पूरा आनंद लो. अगर हमने अगले तीन घंटों में अपना सर्वश्रेष्ठ दिया तो ये यादें ताउम्र हमसे जुड़ी रहेंगी. और फिर ऐसा ही हुआ. जिस तरह से मोहम्मद निसार ने 51 साल पहले हरबर्ट सटक्लिफ को दो रन पर बोल्ड करके भारत को शानदार शुरुआत दिलाई उसी तरह से बलविंदर सिंह संधू ने गोर्डन ग्रीनिज की गिल्लियां बिखेरकर भारतीयों में जोश भर दिया था. 

यह भी पढ़ें ः Top 5 Sports News : IPL 2020 में बाधा डालने की तैयारी में है पाकिस्‍तान, जानिए कैसे

सीके नायडू की टीम अनुभवहीन थी लेकिन कपिल देव की टीम में पूरा जोश भरा था. कपिल देव ने विवियन रिचर्ड्स का मुश्किल कैच लेकर इस जोश को दोगुना कर दिया था. विवियन रिचर्ड्स ने बाद में एक साक्षात्कार में कहा था, मैं पूरे यकीन के साथ यह कह सकता हूं कि कपिल देव को छोड़कर कोई भी अन्य उस कैच को नहीं लपक सकता था. वह बेहतरीन खिलाड़ी था जिसने भारतीय क्रिकेट को बदल दिया था. 

यह भी पढ़ें ः पाकिस्‍तान ने डाले हथियार, जानिए अब कहां होगा T20 एशिया कप 2020

रिचर्डस ने तब 28 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 33 रन बनाए थे और इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि वह जीत को कितना आसान बनाने वाले थे. तभी रिचर्ड्स ने मदनलाल की गेंद मिडविकेट के ऊपर हवा में खेली. कपिल ने मिडऑन से पीछे की तरफ भागकर उसे कैच में बदल दिया और यहीं से मैच का रुख भी बदल गया. अगर सीके नायडू की टीम ने 25 जून 1932 को इंग्लैंड के शीर्ष क्रम (एक समय तीन विकेट पर 19 रन) को लड़खड़ाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी जीवंत उपस्थिति दर्ज करायी थी तो कपिल देव के जांबाजों ने 1983 में भारत के विश्व क्रिकेट पर राज करने की नींव रखी थी.

Source : Bhasha

world cup 1983 Kapil Dev
      
Advertisment