/newsnation/media/media_files/2025/02/11/gZvxaHjcbAB4kVKU5sMd.jpg)
Cricket Match: क्रिकेट फैंस के लिए मजेदार होने वाला है 12 फरवरी का दिन (Social Media)
Cricket Match: 12 फरवरी का दिन क्रिकेट फैंस के लिए काफी मजेदार होने वाला है, क्योंकि इस दिन सुबह से रात तक फैंस क्रिकेट का लुफ्त उठा सकते हैं. बुधवार को एक नहीं बल्कि 3 इंटरनेशनल बड़े मैच खेले जाएंगे, जिसमें भारत और इंग्लैंड का तीसरा वनडे मैच भी शामिल है. इस दिन रोहित शर्मा और विराट कोहली से लेकर केन स्टीव स्मिथ तक मैदान पर खेलते नजर आएंगे.
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे
भारत और इंग्लैंड के बीत तीसरा और आखिरी वनडे मैच बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मुकाबला 1:30 बजे से शुरू होगा. इस मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया इंग्लैंड का सूफड़ा साफ करने उतरेगी. इसी मैदान पर भारत ने 15 महीने पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच गंवाया था, जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा का आंखों में आंसू आए थे. ऐसे में भारतीय खिलाड़ी इस मैच को जीतकर अपने कप्तान के घाव पर थोड़ा मरहम लगाने का काम करेंगे. बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ये टीम इंडिया का आखिरी मैच है.
पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका ट्राई सीरीज
पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच बुधवार को ट्राई सीरीज का अहम मुकाबला खेला जाएगा. दोनों ही टीमों के लिए यह करो या मरो का मुकाबला है, क्योंकि जो भी टीम इस मैच को जीतेगी, वो फाइनल में एंट्री मारेगी. बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल में जगह बनाई है.यह मैच भारतीय समय के अनुसार दोपहर ढाई बजे से शुरू होगा.
श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला भी बुधवार यानी 12 फरवरी को खेला जाएगा. दोनों टीमें कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. यह मैच भारतीय समयनुसार सुबह 10 बजे से खेला जाएगा. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियों को लेकर यह सीरीज खेली जा रही है. ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी स्टीव स्मिथ करेंगे. जबकि श्रीलंका की कमान चरिथ असालंका के हाथों में होगी.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स के लिए मैन विनर साबित हो सकते हैं ये 3 भारतीय गेंदबाज, एक 30 लाख का है खिलाड़ी
यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: इन 5 खिलाड़ियों के बीच होगी 'गोल्डन बैट' के लिए जंग, चैंपियंस ट्रॉफी में दिखाएंगे दम