ये हैं टी20 में टीम इंडिया के 3 सबसे सफल गेंदबाज, जिन्होंने झटके हैं सबसे ज्यादा विकेट

Team India: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 29 अक्टूबर से शुरू होने वाली टी20 सीरीज में टीम इंडिया की ओर से अर्शदीप सिंह पर सबकी नजरें रहेंगी. जिन्होंने भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं.

Team India: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 29 अक्टूबर से शुरू होने वाली टी20 सीरीज में टीम इंडिया की ओर से अर्शदीप सिंह पर सबकी नजरें रहेंगी. जिन्होंने भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं.

author-image
Raj Kiran
New Update
3 highest wicket taker bowlers of Team India in T20 Internationals

ये हैं टी20 में टीम इंडिया के 3 सबसे सफल गेंदबाज, जिन्होंने झटके हैं सबसे ज्यादा विकेट Photograph: (X)

Team India: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया जल्द पांच टी20 मैचों की श्रृंखला खेलने उतरेगी. जिसकी शुरुआत 29 अक्टूबर से होगी. सूर्यकुमार यादव के हाथों में भारतीय टीम की कमान रहने वाली है. आगामी श्रृंखला के शुरू होने से पहले जान लेते हैं कि भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में कौन से 3 खिलाड़ी सबसे आगे हैं. 

Advertisment

अर्शदीप सिंह

लेफ्ट आर्म पेसर अर्शदीप सिंह अपने डेब्यू के 4 साल बाद ही भारत की ओर से टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में पहले पायदान पर पहुंच गए. उन्होंने अब तक अपने करियर में कुल 65 टी20 मुकाबले खेले हैं. जिसकी 65 पारियों में अर्शदीप ने 18.76 के बेहतरीन औसत से 101 विकेट हासिल किए.

भारतीय गेंदबाज ने 226.2 ओवर डाले हैं. अर्शदीप सिंह इस प्रारूप में दो मेडन ओवर भी डाल हैं. जो काफी कम देखने को मिलता है. उन्होंने दो बार एक पारी में 4 विकेट झटके हैं. अर्शदीप सिंह का बेस्ट बॉलिंग फिगर्स 9 रन पर 4 विकेट हैं. उनकी इकोनॉमी 8.37 की है. जिससे पता चलता है कि वह कितनी किफायती गेंदबाजी करते हैं. 

ये भी पढ़ें: 'उनका खेलने का तरीका नहीं बदलेगा', रोहित शर्मा की कप्तानी जाने पर पूर्व भारतीय कोच ने दिया बयान

हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या इस मामले में दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. उन्होंने भारत की ओर से टी20 इंटरनेशनल में 2016 में डेब्यू किया था. हार्दिक ने तब से लेकर अब तक 120 मुकाबले खेले हैं. जिसमें राइट आर्म मीडियम पेसर ने 26.58 के औसत से 98 विकेट अपने नाम किए हैं.

इस दौरान हार्दिक पांड्या ने 316.5 ओवर फेंके हैं. वह 4 मेडन डाल चुके हैं. उन्होंने 3 दफा एक पारी में 4 विकेट लिए हैं. 16 रन पर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है. पांड्या की इकोनॉमी 8.22 की है. 

जसप्रीत बुमराह

भारत के लिए टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में तीसरे नंबर पर यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह काबिज हैं. जस्सी 2016 में पहली बार इस फॉर्मैट में खेले थे. तब से लेकर अब तक वह 75 मुकाबले खेल चुके हैं. जिसकी 74 पारियों में राइट आर्म पेसर ने 96 विकेट चटकाए हैं. बुमराह ने 12 मेडन ओवर डाले हैं. उनकी इकोनॉमी महज 6.35 की है. 7 रन पर 3 विकेट उनकी बेस्ट परफॉर्मेंस है.

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया सीरीज में व्यस्त थे फैंस, उधर संजू सैमसन ने रणजी ट्रॉफी में किया कमाल, खेली शानदार पारी

jasprit bumrah hardik pandya Arshdeep Singh Indian Cricket team indian team Team India stats Team india record Team India
Advertisment