गौतम गंभीर के करियर की बेस्ट 3 पारियां, यूं ही नहीं कहा जाता MAN OF THE FINAL

Gautam Gambhir Birthday Special: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज और मौजूदा हेडकोच गौतम गंभीर आज यानि 14 अक्टूबर को अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं.

Gautam Gambhir Birthday Special: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज और मौजूदा हेडकोच गौतम गंभीर आज यानि 14 अक्टूबर को अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं.

author-image
Mohit Kumar
New Update
ये हैं गौतम गंभीर के करियर की 3 बेस्ट पारियां

ये हैं गौतम गंभीर के करियर की 3 बेस्ट पारियां Photograph: (Source - Google/Internet)

Gautam Gambhir Birthday Special: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज और मौजूदा हेडकोच गौतम गंभीर आज यानि 14 अक्टूबर को अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं. गंभीर को टीम इंडिया का संकट मोचक भी कहा जाता है,  इसके अलावा अपने मुखर अंदाज के कारण वह चर्चाओं में भी बने रहते हैं. अक्सर अपने बयानों के चलते विवाद में रहने वाले गंभीर ने अपने करियर में 3 ऐसी यादगार पारियां खेली हैं. जिसे कोई भी भारतीय फैन भूल नहीं सकता है. 

Advertisment

टी20 वर्ल्ड कप 2007 - 75 रन 

टी20 वर्ल्ड कप 2007 में गौतम गंभीर की पारी कोई भूल नहीं सकता है. एकतरफ से लगातार विकेट गिर रहे थे लेकिन गंभीर चट्टान की तरह पाकिस्तान के सामने खड़े थे. 54 गेंदों में उन्होंने 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 75 रन बनाए थे. जिसके कारण टीम इंडिया ने 157 रन बनाए. पाक टीम सिर्फ 152 के स्कोर पर ऑल-आउट हो गई और भारत ने 5 रन से टी20 वर्ल्ड कप जीत लिया. 

वर्ल्ड कप 2011 - 97 रन 

वर्ल्ड कप 2011 में खेली गई गौतम गंभीर की 97 रन की पारी कई शतकों पर भारी है. मुंबई के वानखेड़े मैदान में श्रीलंका के खिलाफ 275 का रनचेज मुश्किल नजर आ रहा था. सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग को सिर्फ 31 के स्कोर पर खोने के बाद सारी जिम्मेदारी गंभीर के कंधों पर आ गई. उन्होंने सभी भारतीयों की उम्मीदों के बोझ को अपने कंधे पर लिया और 122 गेंदों में 97 रन की ऐतिहासिक पारी खेल डाली. 1983 के बाद भारत ने अपना दूसरा वर्ल्ड कप जीता, गंभीर को हमेशा इस इनिंग के लिए याद किया जाएगा. 

बनाम न्यूज़ीलैंड (नेपियर) - 137 रन 

साल 2009 में टीम इंडिया न्यूज़ीलैंड दौरे पर थी, नेपियर में खेले गए टेस्ट में गौतम गंभीर ने अपने टेस्ट करियर की बेस्ट पारी खेली. आंकड़ों के लिहाज से 137 रन की पारी छोटी लग सकती है, लेकिन इसके लिए उन्होंने 10 घंटे बल्लेबाजी की और 436 गेंदों का सामना किया. उनकी इस पारी की बदौलत भारतीय टीम हार के मुंह से निकली और मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ. एक टेस्ट बल्लेबाज के रूप में हर खिलाड़ी ऐसी पारी खेलने की कल्पना करता है. 

यह भी पढ़ें - IND vs AUS: लंदन से दिल्ली पहुंचे विराट कोहली, ब्लैक शर्ट में किलर लुक हुआ वायरल, वीडियो आया सामने

यह भी पढ़ें - वेस्टइंडीज सीरीज के बाद कब और किसके खिलाफ टीम इंडिया खेलेगी अगला मैच, नोट कर लीजिए पूरा शेड्यूल

यह भी पढ़ें - '23 साल का बच्चा है हर्षित राणा', गौतम गंभीर ने लगातार हो रही ट्रोलिंग पर दिया बयान

cricket news hindi today Cricket News Hindi Latest Cricket News Hindi gautam gambhir gautam gambhir news in hindi Gautam Gambhir news today Gautam Gambhir news
Advertisment