वेस्टइंडीज सीरीज के बाद कब और किसके खिलाफ टीम इंडिया खेलेगी अगला मैच, नोट कर लीजिए पूरा शेड्यूल

Team India vs AUSTRALIA: वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज खत्म हो गई है. आइए जानते हैं कि अब भारतीय क्रिकेट टीम अगली बार कब और किस टीम के खिलाफ एक्शन में नजर आएगी?

Team India vs AUSTRALIA: वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज खत्म हो गई है. आइए जानते हैं कि अब भारतीय क्रिकेट टीम अगली बार कब और किस टीम के खिलाफ एक्शन में नजर आएगी?

author-image
Sonam Gupta
New Update
Team India vs AUSTRALIA

Team India vs AUSTRALIA Photograph: (Social media)

Team India vs AUSTRALIA: वेस्टइंडीज के साथ खेली गई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज अब खत्म हो गई है, जिसमें भारत ने 2-0 से जीत दर्ज की. तो आइए जानते हैं कि अब भारतीय क्रिकेट टीम अपना अगला मुकाबला कब और किस टीम के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. इसमें ज्यादा वक्त बाकी नहीं है.

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगा भारत

वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज खत्म हो गई है, जिसे भारत ने अपने नाम कर लिया है. भारत का अगला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होने वाला है. रिपोर्ट्स की मानें, तो 15 अक्टूबर को भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना होने वाली है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे और पांच T20I मैचों की सीरीज खेली जाने वाली है.

दौरे की शुरुआत 3 मैचों की वनडे सीरीज से होगी, जिसका पहला मैच 19 अक्टूबर को खेला जाएगा. इसके बाद  23 और 25 अक्टूबर को दूसरा और तीसरा वनडे मैच खेला जाएगा. इसके बाद पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हो जाएगा. आपको बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली वनडे सीरीज में खेलते नजर आएंगे, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

नवंबर में भारत दौरे पर आएगी साउथ अफ्रीका

भारतीय क्रिकेट टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा नवंबर के शुरुआत में खत्म होगा. इसके बाद नवंबर में साउथ अफ्रीका की टीम भारत दौरे पर आने वाली है. इस दौरान 2 टेस्ट मैचों के अलावा 3 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज भी खेली जानी है. ये सीरीज काफी लंबी होगी. सबसे पहले टेस्ट सीरीज खेली जाएगी.

इस शेड्यूल को देखकर ये तय है कि भारतीय क्रिकेट टीम लगातार एक्शन में रहने वाली है. उन्हें बीच बीच में थोड़े से वक्त के लिए आराम मिलेगा, लेकिन लंबा आराम किसी को भी नहीं मिलेगा.

भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का फुल शेड्यूल

19 अक्टूबर: पहला वनडे, पर्थ

23 अक्टूबर: दूसरा वनडे, एडिलेड

25 अक्टूबर: तीसरा वनडे, सिडनी

29 अक्टूबर: पहला T20, कैनबरा

31 अक्टूबर: दूसरा T20, मेलबर्न

2 नवंबर: तीसरा T20, होबार्ट

6 नवंबर: चौथा T20, गोल्ड कोस्ट

8 नवंबर: पांचवां T20, ब्रिस्बेन

ये भी पढ़ें: '23 साल का बच्चा है हर्षित राणा', गौतम गंभीर ने लगातार हो रही ट्रोलिंग पर दिया बयान

 भी पढ़ें: WTC Points Table: वेस्टइंडीज को 2-0 से हराकर भी नहीं मिली टॉप-2 में जगह, इस नंबर पर है टीम इंडिया

भारत-ऑस्ट्रेलिया ind-vs-aus india vs australia cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment