/newsnation/media/media_files/2025/08/02/sai-sudharsan-ben-duckett-fight-2025-08-02-11-36-29.jpg)
IND vs ENG: विवादों से भरा रहा पांचवें टेस्ट का दूसरा दिन, इन दो मौकों पर भिड़े भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ी Photograph: (X)
IND vs ENG: ओवल टेस्ट के दूसरे दिन कुछ ऐसे वाकये हुए, जिन्होंने काफी सुर्खियां बटोरीं. सोशल मीडिया पर इसको लेकर काफी चर्चाएं भी हुईं. भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ी दो मौकों पर आपस में भिड़ गए. इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
इंग्लैंड की बल्लेबाजी के समय भारत के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और जो रूट के बीच जुबानी जंग देखने को मिली. वहीं टीम इंडिया की दूसरी पारी के दौरान साई सुदर्शन और बेन डकेट भी एक दूसरे के साथ बहस करते हुए नजर आए.
जो रूट से भिड़े प्रसिद्ध कृष्णा
इंग्लैंड की बल्लेबाजी के समय 22वां ओवर प्रसिद्ध कृष्णा डाल रहे थे. ओवर की पांचवीं गेंद पर जो रूट ने डिफेंस करने का प्रयास किया. गेंद उन्हें छकाती हुई विकेट के पीछे गई. जिसके बाद भारतीय गेंदबाज ने इंग्लिश बैटर को कुछ कहा. हालांकि रूट ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. अगली बॉल दाएं हाथ के बल्लेबाज ने चौके के लिए भेजा. इसपर राइट आर्म पेसर आपे से बाहर हो गए.
उन्होंने गुस्से में आकर रूट को दोबारा आक्रामक अंदाज में कुछ बातें कहीं. इस बार जो रूट ने भी पलटकर उन्हें जवाब दिया. मामला आगे बढ़ता देख ऑन फील्ड अंपायर कुमार धर्मसेना ने बीच बचाव किया. हालांकि प्रेस कांफ्रेंस में प्रसिद्ध कृष्णा ने कहा कि मैदान पर अक्सर ऐसा होता है. दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं.
ये भी पढ़ें: 'मुझे उम्मीद नहीं थी उनका इतना बड़ा रिएक्शन आएगा', जो रूट के साथ लड़ाई पर प्रसिद्ध कृष्णा ने दिया बड़ा बयान
साई ने बेन डकेट से लिया पंगा
साई सुदर्शन का उनके छोटे से क्रिकेट करियर में पहली बार मैदान पर आक्रामक अंदाज देखने को मिला. इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट के साथ उनकी झड़प हो गई. ये वाकया टीम इंडिया की बैटिंग के समय हुआ. 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर गस एटकिंसन ने साई को एलबीडब्ल्यू आउट किया.
विकेट गंवाने के बाद भारतीय बल्लेबाज पवेलियन की तरफ जाने लगे. हालांकि अगले ही पल वह लौटकर इंग्लिश खेमे के पास पहुंचे जहां बेन डकेट खड़े थे. उन्होंने डकेट से कुछ देर बात की. वह नाखुश दिख रहे थे.
यहां देख सकते हैं वीडियो
𝗨 𝗡 𝗙 𝗜 𝗟 𝗧 𝗘 𝗥 𝗘 𝗗
— England Cricket (@englandcricket) August 2, 2025
A sumptuous day of Test cricket, that Thorpey would have loved ❤️ pic.twitter.com/8XGZtWhSVb
ये भी पढ़ें: Mohammed Siraj Record: मोहम्मद सिराज ने ओवल टेस्ट में किया कमाल, ये बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम