Advertisment

1983 विश्व कप विजेताओं ने दिया संदेश, बोले- कोरोना के खिलाफ जंग में ‘टीम इंडिया’ को विजयी बनायें

दिल्ली पुलिस की इस मुहिम ‘हैशटैग 1983 वर्ल्ड कप हीरोज विद दिल्ली पुलिस’ में भारत को पहला विश्व कप दिलाने वाले क्रिकेटरों ने ट्विटर पर अपने वीडियो संदेश में लोगों से टीमवर्क और अनुशासन का परिचय देने को कहा है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
1983 team

1983 विश्व चैंपियन टीम( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

कपिल देव (Kapil Dev) की अगुवाई में जब भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) 1983 विश्व कप का पहला मैच खेलने उतरी तो किसी ने कल्पना नहीं की थी कि ट्राफी उसके नाम होगी. टीम वर्क और अनुशासन से असंभव को संभव कर दिखाने वाली उसी टीम के सदस्य अब कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जंग में उसी जज्बे को दिखाने का पूरे देश से अनुरोध कर रहे हैं. दिल्ली पुलिस की इस मुहिम ‘हैशटैग 1983 वर्ल्ड कप हीरोज विद दिल्ली पुलिस’ में भारत को पहला विश्व कप दिलाने वाले क्रिकेटरों ने ट्विटर पर अपने वीडियो संदेश में लोगों से टीमवर्क और अनुशासन का परिचय देने को कहा है.

इस बारे में टीम के सदस्य मदन लाल (Madan Lal) ने ‘भाषा’ से कहा, ‘‘जब हम विश्व कप खेलने गए तो किसी ने सोचा नहीं था कि हम जीतेंगे लेकिन हमें खुद पर विश्वास था. यह टीम वर्क और अनुशासन का नतीजा था कि ट्राफी हमारे हाथ में आई.’’ उन्होंने कहा ,‘‘ इसी तरह कोरोना के खिलाफ लड़ाई में स्वास्थ्यकर्मी, पुलिस, सरकार, नागरिकों को एक टीम की तरह प्रदर्शन करके जीत अपने नाम करनी है.’’ वहीं धुरंधर बल्लेबाज रहे दिलीप वेंगसरकार (Dilip Vengsarkar) ने वीडियो संदेश में कहा, ‘‘सभी को पता है कि विश्व कप 1983 फाइनल में हमारी टीम 183 रन पर आउट हो गई थी लेकिन हमने अनुशासन और जुझारूपन से बाजी पलट दी थी. उसी अनुशासन और जुझारूपन की आज देश को जरूरत है.’’

ये भी पढ़ें- रमीज राजा ने मैच फिक्सिंग पकड़ने के लिए की लाइ डिटेक्टर टेस्ट की मांग

उन्होंने कहा, ‘‘हम इस समय बुरे दौर से गुजर रहे हैं. ऐसे में लॉकडाउन के नियमों का पालन करना और पुलिस की मदद करना जरूरी है. हम टीम के रूप में ही कोरोना से जीत सकते हैं.’’ इस कड़ी में विश्व कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव, चैम्पियन बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar), आक्रामक सलामी बल्लेबाज क्रिस श्रीकांत (Krishnamachari Srikkanth), फाइनल में 11वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतरकर सैयद किरमानी (Syed Kirmani) के साथ 22 रन की अहम साझेदारी करने वाले बलविंदर संधू, रोजर बिन्नी, किरमानी समेत टीम के लगभग सभी सदस्यों के संदेश हैं जो सिलसिलेवार जारी किये जायेंगे.

ये भी पढ़ें- नए क्रिकेट नियमों के साथ 4000 रन ज्यादा बनाती तेंदुलकर-गांगुली की जोड़ी, दादा ने ट्वीट कर कही ये बड़ी बात

इस मुहिम को मूर्त रूप देने वाले दिल्ली पुलिस के डीसीपी (दक्षिण दिल्ली) अतुल कुमार ठाकुर ने भाषा से कहा कि कई खिलाड़ी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपना सहयोग दे रहे हैं लेकिन 1983 की जीत विषम परिस्थितियों में जीत का सबक देती है और यही वजह है कि उन्हें जोड़ने का विचार आया. उन्होंने कहा, ‘‘विषमताओं में जीत की परिचायक थी वह जीत जिसमें टीम के हर सदस्य ने योगदान दिया. उस जीत ने पूरे देश को एक सूत्र में पिरो दिया था. जिम्बाब्वे के खिलाफ कपिल देव की पारी हो या फाइनल मे मोहिंदर अमरनाथ का प्रदर्शन या फिर बाउंसर लगने से घायल होने के बावजूद 11वें नंबर पर उतरकर 22 रन जोड़ने वाले संधू हों. यह पूरा टीम प्रयास था और हमें कोविड -19 के खिलाफ भी टीम के रूप में काम करना है.’’

ये भी पढ़ें- अभी भी ऑस्ट्रेलिया की बैगी ग्रीन कैप के इंतजार में हैं एडम जैम्पा, जाहिर की दिली ख्वाहिश

उन्होंने कहा, ‘‘एक भी कड़ी इस लड़ाई में काम नहीं करेगी तो हम यह जंग नहीं जीत पायेंगे. 1983 विश्व कप टीम के सभी सदस्य इस मुहिम में हमारे साथ जुड़े हैं. सभी के वीडियो बारी बारी से जारी होंगे.’’ ठाकुर ने यह भी बताया कि वह महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2011 विश्व कप जीतने वाली टीम को भी इस मुहिम से जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ फाइनल में मैन आफ द मैच रहे मोहिंदर अमरनाथ ने कहा, ‘‘पुलिस बहुत मेहनत कर रही है और अपने परिवार से दूर है ताकि हम सुरक्षित रह सकें. हमें चाहिये कि उनकी मदद करे और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करे. इससे आप, आपका परिवार और दिल्ली शहर भी सुरक्षित रहेगा.’’

Source : Bhasha

1983 World Cup Champion covid-19 Cricket News delhi-police corona-virus coronavirus
Advertisment
Advertisment
Advertisment