Shaheen Afrid Asia Cup 2022: 27 अगस्त से एशिया कप का आगाज हो रहा है. पाकिस्तान (Pakistan) अपना पहला मैच 28 अगस्त को भारत (India) के खिलाफ खेलेगा. एशिया कप की आगाज से पहले ही पाकिस्तान टीम को एक बड़ा झटका लगा है. पाकिस्तान टीम के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) चोट के कारण एशिया कप से बाहर हो गए हैं. हाल में श्रीलंका दौरे (Sri Lanka Tour) पर टेस्ट मैच के दौरान वह चोटिल हो गए थे. शाहिन एशिया कप के अलावा इंग्लैंड (England) के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी टीम का हिस्सा नहीं होंगे.
पीसीबी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नजीबुल्लाह सूमरो ने कहा, 'मैंने शाहीन के साथ बातचीत की है और वह इस खबर से काफी परेशान हैं. लेकिन वह ऐसे बहादुर युवा हैं जिसने अपने देश और टीम की सेवा करने के लिए मजबूती से वापसी करने की कसम खाई है. हालांकि उन्होंने रॉटरडैम में अपने रिहैब के दौरान प्रगति की है. अब स्पष्ट की है कि उन्हें और समय की आवश्यकता होगी और उनके अक्टूबर में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की संभावना है.'
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2022: इस खिलाड़ी के प्लेइंग इलेवन में शामिल होते ही टीम इंडिया की जीत पक्की!
भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भी चोट के चलते एशिया कप से बाहर हो गए थे. उनके बाहर होने पर पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस काफी खुश हुए थे. अब जब शाहीन अफरीदी बाहर हो गए हैं तो भारतीय क्रिकेट फैंस भी काफी खुश हैं. उन्होंने अपनी खुशी का इजहार सोशल मीडिया पर मीम्स के जरिए किया है.
पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में जब भारत और पाकिस्तान की टीम की भिड़ंत हुई थी तब शाहीन अफरीदी ने भारत के टॉप ऑर्डर ध्वस्त कर दिया था. शाहीन ने रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली को पवेलियन का रास्ता दिखाया था. शाहीन की इस बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था.
यह भी पढ़ें: Sanju Samson के नाम दर्ज हुआ ये खास रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर