Sanju Samson के नाम दर्ज हुआ ये खास रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर

दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय विकेटकीपर (Indian Wicketkeeper) संजू सैमसन (Sanju Samson) को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के चलते उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' का अवार्ड दिया गया. इस तरह संजू सैमसन (Sanju Samson) के नाम एक खास रिकॉर्ड भी दर्ज हुआ.  

author-image
Roshni Singh
New Update
sanju samson

Sanju Samson( Photo Credit : Social Media)

IND vs ZIM: भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारत (India) ने 5 विकेट से जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया (Team India) ने तीन मैचों की वनडे सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है. सीरीज का आखिरी मैच 22 अगस्त को खेला जाएगा. दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय विकेटकीपर (Indian Wicketkeeper) संजू सैमसन (Sanju Samson) को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के चलते उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' का अवार्ड दिया गया. इस तरह संजू सैमसन (Sanju Samson) के नाम एक खास रिकॉर्ड भी दर्ज हुआ. 

Advertisment

इस तरह संजू सैमसन जिम्बाब्वे (Zimbabwe) में 'मैन ऑफ द मैच' अवॉर्ड जीतने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं. उनसे पहले जिम्बाब्वे में किसी भारतीय विकेटकीपर ने यह कारनामा नहीं किया था. सैमसन ने दूसरे वनडे मुकाबले में 39 गेंदों में 110.26 की स्ट्राइक रेट से 43 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के लगाए. 

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे की टीम 38.1 ओवर में ही सिमट गई. भारतीय गेंदबाज ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने जिम्बाब्वे की टीम को टिकने नहीं दिया और लगातार विकेट चटकाते रहे. भारतीय तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. उन्होंने 7 ओवरों में 38 रन देकर 3 विकेट चटकाए. मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj)  ने 8 ओवरों में 16 रन देकर एक विकेट लिए. सिराज ने इस दौरान एक मेडल ओवर भी निकाला. वहीं प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna), कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav), अक्षर पटेल (Axar Patel), और दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) के खाते में एक-एक विकेट गया. 

यह भी पढ़ें: Shaheen Afridi: 'मिठाई बांट दीजिए...', शाहीन अफरीदी के बाहर होने पर फैंस ने ऐसे लिए मजे

जिम्बाब्वे द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 5 विकेट गंवाकर 25.4 ओवरों में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया. टीम इंडिया के लिए संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने भी 21 गेंदों पर 33 रन बनाए. वहीं शुभमन गिल (Shubman Gill) ने 33 और दीपक हुड्डा ने 25 रनों की पारी खेली. 

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2022: मैच से पहले ही दिखने लगे पाकिस्तान के हार के लक्षण! रोहित-विराट करेंगे काम तमाम

sanju samson records sanju-samson जिम्बाब्वे बनाम भारत India vs Zimbabw संजू सैमसन भारत बनाम जिम्बाब्वे संजू सैमसन टीम इंडिया Indian Cricket team zimbabwe vs india Team India संजू सैमसन रिकॉर्ड sanju samson team india भारतीय क्रिकेट टीम टीम इंडिया
      
Advertisment