KL Rahul IND vs PAK : केएल राहुल की 6 महीने बाद दमदार वापसी, पाकिस्तान के खिलाफ जड़ा शानदार अर्धशतक

IND vs PAK : भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप के सुपर-4 का मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच में केएल राहुल ने शानदार अर्धशतक लगाया है.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
KL Rahul IND vs PAK

KL Rahul IND vs PAK( Photo Credit : Social Media)

IND vs PAK Asia Cup 2023 : भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप के सुपर-4 का मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में जारी है. रविवार को बारिश की वजह से यह मुकाबला आज रिजर्व डे पर खेला जा रहा है. भारत ने 10 सितंबर को शुरू हुए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 24.1 ओवर में 147 रन बना लिए थे. विराट कोहली 8 रन और केएल राहुल 17 रन बनाकर नाबाद थे. वहीं आज टीम इंडिया ने 24.1 ओवरों से आगे खेलना शुरू किया. मुकाबला शुरू होते ही KL Rahul और Virat Kohli ने आक्रामक अंदाज दिखाया और अपना इरादा जाहिर कर दिया कि वह ऐसे ही बल्लेबाजी करने वाले हैं. 6 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने वाले केएल राहुल ने शानदार अर्धशतक जड़ा. 

Advertisment

रिजर्व डे पर टीम इंडिया ने 24.1 ओवर में 147 से आगे खेलना शुरू किया. केएल राहुल आते ही पाकिस्तानी गेंदबाजों की धुनाई शुरू कर दी. उन्हें इस दौरान विराट कोहली का भी साथ मिल रहा है. दोनों खिलाड़ियों के बीच 100 रन से ज्यादा की पार्टनरशिप हो चुकी है. 6 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे केएल राहुल शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. उन्होंने एक से बढ़कर एक बेहतरीन शॉट्स खेला है.    

यह भी पढ़ें: IND vs PAK : शाहीन अफरीदी ने जसप्रीत बुमराह के पिता बनने पर उन्हें गिफ्ट के साथ दी बधाई, जीता फैंस का दिल, VIDEO

KL Rahul ने पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में शानदार अर्धशतक जड़ा. खबर लिखे जाने तक वह 78 गेंदों में 71 रन बनाकर नाबाद हैं. वहीं विराट कोहली ने भी अपना अर्धशतक बना लिया है. कोहली 57 गेंदों में 56 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं टीम इंडिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 39.3 ओवर में 250 रन बना लिए हैं.

यह भी पढ़ें: IND vs PAK : भारत और पाकिस्तान का मैच बारिश की वजह से रुका, इसी बीच फखर जमान ने ऐसा कर जीत लिया फैंस का दिल

king kohli asia-cup-2023 Jay Shah India vs Pakistan Shubman Gill jasprit bumrah kl-rahul asia-cup Rizwan kl rahul vs pak Rohit Sharma भारत बनाम पाकिस्तान Shaheen Shah Afridi Haris Rauf IND vs PAK Virat Kohli
      
Advertisment