Rohit Sharma, Babar Azam( Photo Credit : Social Media)
Asia Cup 2023: एशिया कप की मेजबानी को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के बीच का विवाद अब तक खत्म नहीं हुआ है. लेकिन अब ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि जून के पहले हफ्ते में कुछ सकारात्मक फैसले आ सकते हैं और यह विवाद खत्म हो सकता है. समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई और पीसीबी के बीच अगले हफ्ते एशिया कप की मेजबानी को लेकर कुछ सहमति बन सकती है.
बता दें कि इस साल होने वाले एशिया कप की मेजबानी का अधिकार पाकिस्तान के पास है. लेकिन इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया पाकिस्तान के दौरे पर नहीं जाना चाहती है. बीसीसीआई के सचिव जय शाह यह साफ कर चुके हैं कि एशिया कप के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी. हालांकि पाकिस्तान ने मैच के लिए न्यूट्रल वेन्यू का आइडिया भी पेश किया है. जिसके मुताबिक बाकी टीमें पाकिस्तान में ही अपने मैच खेलेगी जबकि भारतीय टीम अपना मैच श्रीलंका या फिर यूएई में खेलेगी. हालांकि बांग्लादेश और श्रीलंका का मानना है कि एशिया कप का आयोजन न्यूट्रल वेन्यू पर ही होना चाहिए. इसी सिलसिले में अगले हफ्ते फाइनल फैसला आने की उम्मीद जताई जा रही है.
यह भी पढ़ें: IPL 2023 : आईपीएल 2023 बना शतकों का 'बादशाह', एक सीजन में सबसे ज्यादा सेंचुरी का बना रिकॉर्ड
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की ओर से कहा गया है, 'हमें आईपीएल के प्लेऑफ देखने के लिए न्योता मिला है. वहां जाने के बाद एशिया कप को लेकर चर्चा होगी. अभी तक कुछ भी तय नहीं है. उम्मीद है कि अगले हफ्ते एशिया कप की मेजबानी को लेकर फैसला हो जाएगा.'
PCB का BCCI को धमकी
बता दें कि इसी साल भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है. यह टूर्नामेंट अक्टूबर-नवंबर में होना है. ऐसे में एशिया कप का जो भी फैसला होगा इसका सीधा असर वर्ल्ड कप पर भी देखने को मिल सकता है. क्योकि पीसीबी की ओर से बीसीसीआई को यह लगातार धमकी दी जाती रही है कि अगर एशिया कप की मेजबानी का अधिकार उसे छीना जाता है तो पाकिस्तान की टीम वह वर्ल्ड कप के लिए भारतीय दौर पर नहीं जाएगी.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: आईपीएल 2023 के वो रोमांचक मुकाबले, जहां किसी को नहीं थी उम्मीद, फिर हुआ चमत्कार