एशिया कप 2021 हुआ स्थागित, ACC का ऐलान अब 2023 में होगा 

Asia Cup 2021 postponed : इस साल होने वाले एशिया कप को अब आधिकारिक रूप से स्थगित कर दिया गया है. अब एशिया कप इस साल के बाद अगले साल भी नहीं होगा.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
Asia Cup 2021 officially pushed back by two years

Asia Cup 2021 officially pushed back by two years ( Photo Credit : ians)

Asia Cup 2021 postponed : इस साल होने वाले एशिया कप को अब आधिकारिक रूप से स्थगित कर दिया गया है. अब एशिया कप इस साल के बाद अगले साल भी नहीं होगा, इसका आयोजन सीधा 2023 में किया जाएगा. इस साल जून में श्रीलंका में इसका आयोजन होना था, लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते मामले और लॉजिस्टिक चुनौतियों को देखते हुए एशिया क्रिकेट परिषद यानी एसीसी को इस टूर्नामेंट स्थगित करना पड़ा है. एसीसी ने बयान में कहा है कि कोरोना वायरस के कारण खतरे और प्रतिबंधों को देखते हुए एसीसी कार्यकारी बोर्ड ने एश्यिा कप 2021 को स्थगित करने का फैसला लिया है. एसीसी ने प्रतिभागियों और साझेदारों के साथ काम कर इस टूर्नामेंट को इसी साल कराने की कोशिश की थी. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : EXCLUSIVE : IPL 2021 में ये थी एमएस धोनी की रणनीति, दीपक चाहर ने किया खुलासा 

एशिया क्रिकेट परिषद ने कहा है कि व्यस्त एफटीपी के कारण इस साल इस टूर्नामेंट को कराने के लिए कोई विंडो उपलब्ध नहीं है. इस कारण बोर्ड को एशिया कप के इस सीजन को स्थगित करना पड़ा है. इस सीजन को अब 2023 में कराया जाएगा, क्योंकि 2022 में पहले से ही एशिया कप का आयोजन होना है. इसकी तारीख की पुष्टि भविष्य में की जाएगी. एशिया कप को पहले पिछले साल सितंबर में होना था, लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसे उस समय स्थगित कर 2021 में कराने का फैसला किया गया था. भारत ने 2018 में संयुक्त अरब अमीरात में रोहित शर्मा की कप्तानी में आखिरी बार एशिया कप जीता था. 

यह भी पढ़ें : IPL 2021 Schedule : आठ दिन में 16 मैच, नॉक आउट के लिए 5 दिन अलग!

जिस वक्त एशिया कप 2021 होना था, उस वक्त एक टीम इंडिया तो इंग्लैंड में होगी और टीम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही होगी. वहीं एक टीम इंडिया श्रीलंका दौरे पर जाएगी. उस वक्त टीम इंडिया को श्रीलंका के साथ तीन वन डे और तीन टी20 खेल रही होगी. इस सीरीज का पूरा शेड्यूल अभी जारी नहीं हुआ है, वही टीम का भी ऐलान किया जाना बाकी है. इस दौरान टीम इंडिया की कमान किसके हाथ होगी, ये भी देखना दिलचस्प होगा. क्योंकि विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा तक उस वक्त इंग्लैंड में होंगे. 

(input ians)

Source : Sports Desk

ACC Asia Cup 2021 asia-cup bcci
      
Advertisment