/newsnation/media/media_files/2025/08/18/pakistan-hockey-asia-cup-2025-2025-08-18-16-37-19.jpg)
Pakistan Hockey Asia Cup 2025 Photograph: (Social Media)
Hockey Asia Cup 2025:पुरुष हॉकी एशिया कप 2025 बिहार के राजगीर में आयोजित किया जाएगा. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 29 अगस्त से होगी, लेकिन पाकिस्तान टीम के भारत आने पर पेंच फंसा हुआ है. भारत सरकार पाकिस्तानी खिलाड़ियों को वीजा देने के लिए तैयार है, लेकिन पाकिस्तान हॉकी महासंघ ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए भारत के यात्रा करने से इनकार कर दिया है. अब एशिया कप के लिए आयोजकों ने बांग्लादेश की टीम से खेलने के लिए संपर्क किया है.
एशिया कप आयोजकों ने बांग्लादेश की टीम से किया संपर्क
हॉकी इंडिया के शीर्ष अधिकारी ने PTI को जानकारी देते हुए कहा कि भारत सरकार पहले ही कह चुकी है कि वह पाकिस्तानी प्लेयर्स को वीजा देने के लिए तैयार है, लेकिन अगर वे भारत नहीं आना चाहते तो यह हमारी समस्या नहीं है. अगर पाकिस्तान नहीं आता है तो बांग्लादेश को पहले ही टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए इनविटेशन दिया जा चुका है, लेकिन हमे पुष्टि के लिए 2 दिनों का इंतजार करना होगा. अगले 2 दिनों स्थिति पूरी तरह से साफ हो जाएगी.
पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्ते बहुत खराब
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच काफी तनाव बढ़ गया है, जिसके बाद से ही पाकिस्तान हॉकी का एशिया कप के लिए भारत आने पर सस्पेंस बना हुआ था. अब ऐसा लगता है कि पाकिस्तान की टीम इस टूर्नामेंट के लिए भारत का दौरा नहीं करेगी, क्योंकि 2 दिनों में वो अपना मन बदल लें इसकी कम संभावना है.
हॉकी एशिया कप 2025 में हिस्सा लेंगी 8 टीमें
हॉकी एशिया कप 2025 में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी. इस टूर्नामेंट में भारत मेजबानी की वजह से क्वलीफाई किया है. वहीं भारत के अलावा इस टूर्नामेंट में चीन, चाइनीज ताइपे, जापान, साउथ कोरिया, ओमान और मलेशिया की टीमें हिस्सा लेंगी. पाकिस्तान के नहीं आने पर उनकी जगह बांग्लादेश की टीमें खेल सकती हैं.
यह भी पढ़ें: Asia Cup: रोहित शर्मा का वो वर्ल्ड रिकॉर्ड जो तोड़ सकते थे सिर्फ बाबर आजम, पाकिस्तान ने छिन लिया मौका
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान किसके ओपनर हैं ज्यादा खतरनाक? आंकड़े देख समझ जाएंगे आप
यह भी पढ़ें: AUS vs SA: 19 अगस्त से शुरू होगी ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका ODI सीरीज, भारत में इस चैनल पर देख सकेंगे LIVE