महाराष्ट्र (Maharashtra) की सत्तारूढ़ शिवसेना के न विरोध प्रदर्शन का और न लाखों धमकियों का कंगना रनौत पर कोई असर नहीं पड़ा है. इन सब विरोध और धमकियों को चुनौती देते हुए बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) मुंबई पहुंच गई हैं. सबसे बड़ी बात तो यह है कि एक महिला के समर्थन में उतरी भारी भीड़ को देख वहां विरोध करने पहुंचे शिवसेना कार्यकर्ताओं ने चुप्पी साध ली और वहां से वापस लौटना ही मुनासिफ समझा. धीरे-धीरे शिवसेना (Shiv sena) के कार्यकर्ता वहां से खिसक लिए और कंगना अपने समर्थकों के साथ अपने घर के लिए रवाना हो गई.
यह भी पढ़ें: Kangana Live : मुंबई में अपने खार वाले घर पहुंचीं कंगना
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने जो कहा, वह कर दिखा दिया है. 'झांसी की रानी की एक छवि' कंगना रनौत में आज देखने को मिली है. मुंबई रवाना होने से पहले कंगना ने कहा कि मैं रानी लक्ष्मीबाई के पद चिन्हों पर चलूंगी ना डरूंगी, ना झुकूंगी. और हुआ भी यही. कंगना रनौत न डरी, न झुकी और हिमाचल से मुंबई (Mumbai) बेखौफ होकर लौटकर आ गई. अभिनेत्री के साहस को केंद्र की सत्ताधारी बीजेपी (BJP) का समर्थन मिला तो उसके सहयोगी दलों ने कंगना की रक्षा में अपने कार्यकर्ता लगा दिए. सिर्फ इतना ही नहीं, कंगना की हिम्मत बढ़ाने के लिए संघ भी उतर आया.
यह भी पढ़ें: शरद पवार ने BMC की कार्रवाई को बताया गलत
उधर, कंगना रनौत के खिलाफ बदले की कार्रवाई में अंधी हो चुकी शिवसेना (Shiv sena) को अपने सहयोगी दलों का भी साथ न मिल सका. महाराष्ट्र की सत्ता में वैसे तो शिवसेना के अलावा कांग्रेस और एनसीपी भी शामिल हैं, मगर इस लड़ाई में उद्धव ठाकरे की पार्टी अकेली पड़ गई. पहले हफ्ते कांग्रेस (Congress) के एक नेता ने शिवसेना को जमकर धोया था तो अब एनसीपी (NCP) ने सरकार के एक्शन पर एतराज जताते हुए शिवसेना को बड़ा झटका दे दिया.
यह भी पढ़ें: मुंबई एयरपोर्ट के बाहर कंगना के समर्थन में पहुंचे RPI के कार्यकर्ता
लिहाजा शिवसेना रूपी तूफान को कंगना मात देने में कामयाब हो गई हैं और 'तूफानों का रुख मोड़ने' वाले संजय राउत (Sanjay Raut) भी अभिनेत्री को मुंबई आने से न रोक सके. संजय राउत की हिम्मत भी जवाब दे गई, जब उनके कार्यकर्ता कंगना (Kangana) का विरोध करने के बजाय वहां से गायब हो गए. याद हो कि 3 दिन पहले संजय राउत ने कहा था, 'मेरी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी न करना. पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चुका हूं.' लेकिन कंगना ने संजय राउत के इस भ्रम को भी तोड़ दिया है और साथ में शिवसेना के मुंह पर जो थप्पड़ जड़ा है, जिसे वो हमेशा याद रखेगी.
यह भी पढ़ें: राहुल का सरकार पर हमला, 21 दिन में कोरोना को खत्म करना था लेकिन खत्म..
HIGHLIGHTS
- मुंबई एयरपोर्ट पर कंगना के लिए जमकर लगे नारे
- कंगना के समर्थकों को देख भागे शिवसेना समर्थक
- कंगना को मिला संघ और बीजेपी के सहयोगी दलों का साथ
- अकेले पड़ गई शिवसेना, उल्टे विरोध में आए सहयोगी