अडानी की नेटवर्थ एक दिन में 93,065 करोड़ गिरी, रईसी की दौड़ में अंबानी फिर आगे

शेयर बाजार की भारी उथल-पुथल के बाद अडानी की नेटवर्थ में 12.4 अरब डॉलर यानी करीब 93,065 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गई है. इस कारण अब वह एशिया में सबसे बड़े रईस की दौड़ में मुकेश अंबानी से काफी पीछे हो गए हैं.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
dani Ambani

सबसे रईस की दौड़ में अडानी फिर पिछड़े अंबानी से.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

दो दिन पहले शेयर बाजार में उलट-फेर के बीच अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) एशिया के सबसे बड़े रईस बनने के करीब पहुंच गए थे. उस दिन उनके और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कुल नेटवर्थ के बीच महज 0.6 अरब डॉलर का ही अंतर रह गया था. यह अलग बात है कि शुक्रवार को शेयर बाजार (Share Market) में हुई उथलपुथल से अब अंबानी रईसी की दौड़ में अडानी से काफी आगे निकल चुके हैं. स्थिति यह आ गई है कि दोनों की कुल नेटवर्थ के बीच का अंतर अब बढ़कर 13 अरब डॉलर पहुंच गया है.

Advertisment

अडानी की नेटवर्थ 78.1 अरब डॉलर
शुक्रवार को शेयर बाजार की भारी उथल-पुथल के बाद अडानी की नेटवर्थ में 12.4 अरब डॉलर यानी करीब 93,065 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गई है. इस कारण अब वह एशिया में सबसे बड़े रईस की दौड़ में मुकेश अंबानी से काफी पीछे हो गए हैं. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक अडानी की नेटवर्थ अब 78.1 अरब डॉलर रह गई है और वह दुनिया के अमीरों की सूची में 13वें नंबर पर पहुंच गए हैं. हालांकि इस साल उनकी नेटवर्थ में 44.3 अरब डॉलर की तेजी दर्ज की गई थी. 

यह भी पढ़ेंः ओमीक्रॉन वैरिएंट पर चिंताओं के बीच कोरोना टीकाकरण की स्थिति पर पीएम मोदी की बैठक

अडानी समूह के शेयरों को लगा बड़ा झटका
गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका में सामने आए कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन ने शुक्रवार को दुनियाभर के शेयर बाजारों पर जबर्दस्त असर डाला. सभी शेयर बाजारों में शुक्रवार को भारी गिरावट देखी गई, जिससे भारत भी अछूता नहीं रहा. बीएसई सेंसेक्स 1,688 अंक की भारी गिरावट के साथ बंद हुआ. यही नहीं, अडानी ग्रुप की सभी 6 लिस्टेड कंपनियों में गिरावट आई. अडानी पोर्ट्स में 5.86 फीसदी, अडानी एंटरप्राइजेज में 5.31 फीसदी, अडानी ट्रांसमिशन में 1.16 फीसदी, अडानी पावर में 3.52 फीसदी, अडानी ग्रीन एनर्जी में 2.31 फीसदी और अडानी टोटल गैस में 2.01 फीसदी की गिरावट आई. नतीजतन गौतम अडानी रईसी की दौड़ में पिछड़ गए.

यह भी पढ़ेंः  महंगे टमाटर से 2 महीने तक नहीं मिलेगी राहत, अन्य सब्जियां भी चढ़ीं

अंबानी की नेटवर्थ भी 3.36 अरब डॉलर गिरी
ऐसे में हालिया ब्लबमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक मुकेश अंबानी 91.1 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 11वें नंबर पर हैं. गुरुवार को रिलायंस के शेयरों में 6.10 फीसदी तेजी आई थी. इससे अंबानी की नेटवर्थ 94.78 अरब डॉलर पहुंच गई थी, लेकिन शुक्रवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट का असर रिलायंस के शेयरों पर भी पड़ा. कंपनी के शेयरों में 3.30 फीसदी की गिरावट आई. इससे अंबानी की नेटवर्थ में 3.68 अरब डॉलर की गिरावट आई. इसके बावजूद वह एशिया के सबसे बड़े रईस बने हुए हैं. इस साल उनकी नेटवर्थ 14.4 अरब डॉलर बढ़ी है.

HIGHLIGHTS

  • अडानी की नेटवर्थ में 12.4 अरब डॉलर की गिरावट
  • अंबानी की नेटवर्थ भी लगभग 3.68 अरब डॉलर गिरी
  • दोनों की नेटवर्थ का अंतर अब बढ़कर 13 अरब डॉलर
share market नेट वर्थ Gautam Adani Richest Mukesh Ambani Asia Networth एशिया गौतम अडानी मुकेश अंबानी रईस
      
Advertisment