Advertisment

ओमीक्रॉन वैरिएंट पर चिंताओं के बीच कोरोना टीकाकरण की स्थिति पर पीएम मोदी की बैठक

शनिवार की ताजा आंकड़ों में जिन पांच राज्यों में सबसे अधिक मामले दर्ज किए उनमें केरल के 4,677 मामले हैं, इसके बाद तमिलनाडु में 746 मामले, पश्चिम बंगाल में 710 मामले, कर्नाटक में 402 मामले और मिजोरम में 359 मामले हैं.

author-image
Vijay Shankar
एडिट
New Update
PM Narendra Modi

Narendra Modi during meeting ( Photo Credit : ANI)

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भारत में कोविड -19 और टीकाकरण की स्थिति पर एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता की. भारत में कोविड भारत ने पिछले 24 घंटों में 8,318 नए कोविड -19 मामले दर्ज किए. यह शुक्रवार सुबह के रिकॉर्ड की तुलना में 21.1 फीसदी कम है. एक दिन में कोविड-19 (Covid-19) के 8,318 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,45,63,749 पर पहुंच गई. इस बैठक में कैबिनेट सचिव राजीव गौबा, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पीके मिश्रा, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण और नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वीके पॉल सहित शीर्ष अधिकारी शामिल हुए.

यह भी पढ़ें : घातक कोरोना वेरिएंट को WHO ने नाम दिया ओमीक्रॉन, वेरिएंट ऑफ कंसर्न घोषित

अभी हो रही बैठक के दौरान दिसंबर से पर्यटक वीजा और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट खोलने पर पुनर्विचार किया जा सकता है, साथ ही भारत में नए म्यूटेशन को रोकने टीकाकरण को गति देने पर भी चर्चा संभव है. वहीं शनिवार की ताजा आंकड़ों में जिन पांच राज्यों में सबसे अधिक मामले दर्ज किए उनमें केरल के 4,677 मामले हैं, इसके बाद तमिलनाडु में 746 मामले, पश्चिम बंगाल में 710 मामले, कर्नाटक में 402 मामले और मिजोरम में 359 मामले हैं. पिछले 24 घंटों में भारत में भी कोविड से 465 लोगों की मौत की सूचना है. इसके साथ ही देश में कोविड से मरने वालों की संख्या पुहंचकर 4,67,933 हो गई है. वर्तमान में भारत में 1,07,019 सक्रिय कोविड -19 के मामले हैं. वहीं टीकाकरण की बात करें तो देश में पिछले 24 घंटों में 73,58,017 लोगों को कोविड वैक्सीन की खुराक दी गई है.  भारत में अब तक 1,21,06,58,262 लोगों को खुरात दी जा चुकी है.

नए संस्करण पर चिंता

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने SARS-CoV-2 वैरिएंट B.1.1529 को लेकर चिंता व्यक्त की है. दक्षिण अफ्रीका, हांगकांग, इज़राइल और बोत्सवाना में पाए गए नए कोरोना वायरस संस्करण का नाम ओमिक्रॉन रखा गया है. नए संस्करण के प्रसार को रोकने के लिए कई राष्ट्र विशेष रूप से दक्षिणी अफ्रीका के देशों से आने वालों के लिए यात्रा प्रतिबंध लगा रहे हैं.

HIGHLIGHTS

  • बैठक में कैबिनेट सचिव और पीएम के प्रधान सचिव समेत कई शीर्ष अधिकारी शामिल
  • देश में पिछले 24 घंटों में 8,318 नए कोविड -19 मामले दर्ज किए
  • वर्तमान में भारत में 1,07,019 सक्रिय कोविड -19 के मामले हैं
नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री vaccination INDIA South Africa Omicron variant कोरोना corona Narendra Modi दक्षिण अफ्रीका डब्ल्यूएचओ Prime Minister कोविड-19 covid-19 टीकाकरण WHO ओमीक्रॉन वैरिएंट
Advertisment
Advertisment
Advertisment