‘राम मंदिर बनाने से कई हिंदू नेता नहीं बन जाता’, भागवत के बयान पर गरमाई सियासत, क्यों हमलावर है कांग्रेस?

Mohan Bhagwat: RSS प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर सियासत गरमा गई है. उन्होंने कहा था कि राम मंदिर बनाने से कोई हिंदू नेता नहीं बन जाता है. जानिए उनके इस बयान को लेकर कांग्रेस क्यों हमलावर है?

Mohan Bhagwat: RSS प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर सियासत गरमा गई है. उन्होंने कहा था कि राम मंदिर बनाने से कोई हिंदू नेता नहीं बन जाता है. जानिए उनके इस बयान को लेकर कांग्रेस क्यों हमलावर है?

author-image
Ajay Bhartia
New Update
RSS Chief Mohan Bhagwat

मोहन भागवत Photograph: (Social Media)

Mohan Bhagwat: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भोहन भागवत ने राम मंदिर और हिंदू नेता को लेकर बड़ा बयान दिया था. भागवत ने हाल ही में कहा था कि ‘राम मंदिर बनाने से कई हिंदू नेता नहीं बन जाता है.’ अब उनके बयान पर सियासत गरमा गई है. कांग्रेस भागवत के बयान को अपने हिसाब से भुनाने में लग गई. आइए जानने की कोशिश करते हैं कि कांग्रेस क्यों और कैसे हमलावर है. बता दें कि अभी उत्तर प्रदेश में मंदिर और मस्जिद को लेकर घमासान मचा हुआ है.  

Advertisment

जरूर पढ़ें: Mohan Bhagwat: ‘राम मंदिर बनाने से कोई हिंदू नेता नहीं बन जाता’, RSS चीफ मोहन भागवत ने क्यों दिया ये बयान?

मंदिर-मस्जिद विवाद पर नाराजगी

देश में इस समय में मंदिर मस्जिद का मुद्दा गरमाया हुआ है. संभल, बदायूं और जौनपुर की अटाला मस्जिद को लेकर गहराता हुआ विवाद देश की राजनीति का मेन केंद्र बन गया है. सत्ता पक्ष और विपक्ष के कई नेता आमने-सामने हैं. सड़क से लेकर संसद तक संग्राम हो रहा है. इस बीच, संघ प्रमुख मोहन भागवत ने पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान देश में सद्भावना की वकालत की और मंदिर-मस्जिद को लेकर शुरू हुए नए विवादों पर नाराजगी भी जाहिर की. 

क्या था मोहन भागवत का बयान

मोहन भागवत ने कहा था कि राम मंदिर बनाने से कोई भी हिंदू नेता नहीं बन जाता है. राम मंदिर हिंदुओं की आस्था का विषय है. उसे बनाने से कोई हिंदू नेता नहीं बन जाता है. राम मंदिर भारतीयों की आस्था का विषय है. अतीत के बोझ तले हमें अत्यधिक घृणा, द्वेष, दुश्मनी नहीं करनी चाहिए और संदेह जताने के बाद नए मुद्दे नहीं उठाने चाहिए. साथ ही उन्होंने ये भी सुझाया था कि भारत कैसे विश्वगुरु बनेगा.

जरूर पढ़ें: चमक गई किस्मत! India के मित्र देश में मिला इतना बड़ा ‘खजाना’, अमेरिका को नहीं हो रहा यकीन, China के छूटे पसीने

क्यों हमलावर है कांग्रेस? 

कांग्रेस वैसे तो RSS का नाम लेकर दिन भर पानी पी पीकर कोसती है, लेकिन पुणे में दिए भागवत के बयान का दिल खोलकर स्वागत कर रही है. कांग्रेस को भागवत के बयान से बीजेपी पर निशाा साधने का मौका मिल गया. लिहाजा कांग्रेस और विपक्षी दलों के नेता बीजेपी को मशवरे देने लगे. मोहन भागवत के बयान के बाद हिन्दूवादी नेता बैकफुट पर हैं, क्योंकि RSS सनातन और हिंदू धर्म की बहुत बड़ी पैरोकार रही है. 

जरूर पढ़ें: India America: सोचा नहीं था ऐसा होगा! भारत ने अमेरिका को इस मामले में दिया पछाड़, आपके फायदे से जुड़ी है खबर

 

national news ram-mandir mandir National News In Hindi Mohan Bhagwat RSS hindu Explainer national news hindi news Masjid Explainer in Hindi latest national news
      
Advertisment