/newsnation/media/media_files/2024/11/19/uyKhuQKnr0TZNndOiWRa.jpg)
Modi-Meloni Viral Photo: लो जी बन गया दुनिया बदलने का मास्टर प्लान! मोदी-मेलोनी ने ऐसे उड़ाए चीन के होश
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Modi-Meloni Viral Photo: भारत और इटली के बीच कई अहम समझौते हुए हैं, जिन्हें दुनिया बदलने के मास्टर प्लान के रूप में देखा जा सकता है. मोदी-मेलोनी की ये बैठक चीन के लिए परेशानी का सबब बन सकती है.
Modi-Meloni Viral Photo: लो जी बन गया दुनिया बदलने का मास्टर प्लान! मोदी-मेलोनी ने ऐसे उड़ाए चीन के होश
Modi-Meloni Viral Photo: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इटालियन पीएम जॉर्जिया मेलोनी के बीच बड़ी बैठक हुई है. दोनों नेताओं के बीच हुई ये मीटिंग ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में हुई है. जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान भारत-इटली स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप बैठक में दुनिया बदलने के मास्टर प्लान पर मुहर लगी. दोनों देशों के बीच आगामी वर्षों में इस प्लान जबरदस्त तरीके से जोर देने पर सहमति बनी. पीएम मोदी और मेलोनी के बीच हुई ये बैठक चीन के होश उड़ा देने वाली है, क्योंकि दोनों नेताओं के बीच ऐसा प्लान बना है कि ड्रैगन सन्न रह गया है.
मोदी सरकार में भारत और इटली के बीच रिश्ते काफी मजबूत हुए हैं. पीएम मोदी और इटालियन पीएम जॉर्जिया मेलोनी के बीच की दोस्ती से दुनिया वाकिफ है. जब-जब दोनों नेताओं के बीच मुलाकात होती है, तब-तब वे मीडिया की सुर्खियों में छा जाते हैं. अब रियो डी जेनेरियो में मोदी-मेलोनी के बीच हुई मीटिंग की एक तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. बढ़ी संख्या में नेटिजंस मोदी-मेलोनी की इस तस्वीर पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
Glad to have met Prime Minister Giorgia Meloni on the sidelines of the Rio de Janeiro G20 Summit. Our talks centred around deepening ties in defence, security, trade and technology. We also talked about how to boost cooperation in culture, education and other such areas.… pic.twitter.com/BOUbBMeEov
— Narendra Modi (@narendramodi) November 18, 2024
पीएम मोदी और इटालियन पीएम मेलोनी के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता में कई अहम समझौते हुए, जो इंडिया मिडिल ईस्ट इकोनॉमिक कॉरिडोर, इंडो-पैसिफिक ओसियन इनिशिएटिव में सहयोग-प्रवासन-गतिशीलता बढ़ाने पर जोर, इंडस्ट्री 4.0, रक्षा, व्यापार, निवेश, क्लीन एनर्जी, अतंरिक्ष, कनेक्टिविटी और साइंस एंड टेक्नोलॉजी से जुड़े हुए हैं. एक तरह से इन समझौतों को दुनिया बदलने वाला कहा जा सकता है. आइए जानते हैं कि ये मीटिंग कैसे चीन को परेशान करने वाली है.
जरूर पढ़ें: Bangladesh में भयंकर बवाल… Pakistan से पहुंचे गोला-बारूद और हथियार, आखिर क्या होने वाला है? एक्शन में भारत!
इंडो-पैसिफिक ओसियन इनिशिएटिव पर भारत और इटली के बीच बढ़ते सहयोग को चीन एक चुनौती के रूप में देख सकता है. चीन इस इलाके में अपनी धौंस जमाता है. इंडो-पैसिफिक ओसियन इनिशिएटिव को इस क्षेत्र में चीन के प्रभाव को कम करने वाला कदम बताया जाता है.
ये भी पढ़ें: Alien UFO Mystery: एलियन के रहस्य पर चौंकाने वाला दावा, सालभर में US में दिखे इतने UFO, सोच भी नहीं सकते है आप
हालांकि इस पहल का व्यापक मकसद है, इसके जरिए व्यापार कनेक्टिविटी को बेहतर बनाना है. समुद्री डकैती जैसे अपराधों पर भी लगाम लगाना है. उद्योग, साइंस, टेक्नोलॉजी में हुए समझौते भारत को और भी सक्षम बनाने में मदद करेंगे. चीन से इसे अपने लिए चुनौती के रूप में देख सकता है.